रायगढ घरघोड़ा। (वायरलेस न्यूज़) बरौद कॉलरी। एसईसीएल बरौद कॉलरी में गत दो दशक से पदस्थ ईएण्डम विभाग के फोरमेन इंद्रनील राय का अभी हाल ही में अभियंता पद पर चयनित होकर ईसीएल पोस्टिंग पर साऊथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक शाखा बरौद द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर इंद्रनील राय व उनकी धर्मपत्नि अनंदिता राय को फूल की माला चक्रबैच व गिफ्ट देकर आत्मीय सम्मान करते हुए भावपूर्ण विदाई दी गई।
उक्त अवसर पर एसईकेएमसी इंटक के वरिष्ठ मजदूर नेता गनपत चौहान, जामपाली के जुझारू प्रतिनिधि मुकेश मंडल, बिजारी के के.के. श्रीवास, पियूश मिश्रा, चंद्रशेखर पाण्डेय बरौद शाखा के सुरेश कुमार गुप्ता, दयाराम, माधुरी चंद्रा व उमा सिंह राजपूत ने इंद्रनील राय व उनकी धर्मपत्नि को सम्मान पूर्वक विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी विदाई समारोह का संचालन व आभार व्यक्त गनपत चौहान ने किया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief