बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) दुरंतो सुपर फास्ट में मुंबई से रायपुर यात्रा कर रही एक महिला यात्री का रायपुर में उतरते वक्त बैग बर्थ में छूटने की सूचना देने पर रेल सुरक्षा बल बिलासपुर ने ट्रेन से बर्थ में छूट गए बैग को बरामद कर हजारों के समान सहित बैग को सही सलामत महिला यात्री को सुपुर्द कर एक बार फिर आरपीएफ की जोनल टीम का ईमानदारी के मामले सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए.एन.सिन्हा के आदेशानुसार तथा वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में बिलासपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल संपत्ति, रेल यात्री तथा यात्री सामान की सुरक्षा के लगातार बेहतर उपाय व प्रयास किए जा रहे है। यात्रियों व यात्रियों के सामान को सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में दिनॉंक 17.03.2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बिलासपुर द्वारा गाडी संख्या 12261दुरन्तो एक्सप्रेस में एक महिला का सामान छूट जाने की सूचना प्राप्त होने के बाद ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक के.पी.तिवारी द्वारा स्टाफ के साथ तत्परता दिखाते प्राप्त हुए मोबाईल नंबर से संपर्क किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि एक महिला यात्री जिनका नाम नूतन पोरवाल पति विकास पोरवाल, उम्र 35 वर्ष निवासी 204 भक्ति बिंग प्रथमेश पार्क कंट्री क्लब अंधेरी वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र, मुंबई से रायपुर की यात्रा कर रही थी, उनका सामान यात्रा के बाद रायपुर स्टेशन में उतरने के दौरान ट्रेन में छूट गया है।
सहायक उप निरीक्षक के.पी.तिवारी द्वारा अन्य आफिसर व स्टाफ के साथ दुरन्तो एक्सप्रेस के बिलासपुर आने के बाद उक्त महिला द्वारा बताए अनुसार कोच व बर्थ को अटैण्ड कर सामान को सुरक्षित प्राप्त किया गया व पोस्ट में लाया गया।
सामान उन्ही की है ये पुष्टि हो जाने के बाद उक्त महिला यात्री नूतन पोरवाल के अनुरोघ पर उनका सामान आवश्यक कार्यवाही के बाद उनके परिजन वसीम अहमद को सही सलामत सुपुर्द किया गया। महिला यात्री के बैग में नगद 10000/-रूपये, 01 मोबाईल सहित कुल लगभग 40000/- रूपये कीमत का सामान था। आरपीएफ बिलासपुर की टीम ने बैग को जब परिजन को सौपा तो उन्होंने सच्चे मन से आरपीएफ बिलासपुर की तारीफ करते हुए पूरी टीम को साधुवाद दिया । आरपीएफ बिलासपुर की टीम ने वाकई बिलासपुर ज़ोनल मुख्यालय में रहते हुए टीम भावना के साथ उच्च अधिकारियों के सतत मार्ग निर्देशन में एक नेक कार्य कर महिला यात्री का गुम बैग सूचना मिलते ही बरामद कर उसे वापस दिलवाया और पूरे आरपीएफ महकमे का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries