बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) । रेल सुरक्षा बल बिलासपुर की टीम दिन प्रतिदिन यात्रियों ,रेल संपति और उनके सामानों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा गंभीर हो गई है होली के दूसरे दिन कोरबा से मिली सूचना पर बिहार जाने वाली ट्रेन की जगह बिलासपुर जाने वाली ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला यात्री को बैठाने जानकारी मिलते ही उक्त यात्री को बिलासपुर में उतारकर उसके बेटे को सुपुर्द कर आरपीएफ बिलासपुर ने नेक कार्य कर मानवता की मिसाल पेश की है । इस संबन्ध में बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए.एन.सिन्हा के आदेशानुसार तथा वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में बिलासपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल संपत्ति, रेल यात्री तथा यात्री सामान की सुरक्षा के लगातार बेहतर उपाय व प्रयास किए जा रहे है। यात्रियों व यात्रियों के सामान को सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में दिनाँक 19.03.2022 को एक व्यक्ति जिनका नाम संतोष शाह पिता स्व. कुशेश्वर शाह उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा थाना व जिला कोरबा छ.ग. मोबाईल नं. 9350130918 द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर को समय लगभग 11.00 बजे सूचना दी गई कि उनके द्वारा उनकी बुजुर्ग मॉं को गृह निवास स्थान क्यूल भेजने के लिए कोरबा स्टेशन आया था पर वह अपनी मॉं को गाडी संख्या 13287 साउथ बिहार में बैठाने की जगह गाड़ी संख्या 12834 हावडा-अहमदाबाद में बैठा दिया है व गाडी बिलासपुर की ओर रवाना हो गई है। उनके द्वारा अनुरोघ किया गया कि उनकी मॉं को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उतारकर रोका जाए। प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर, उपनिरीक्षक मनीषा कुमारी मीणा व स्टाफ के साथ गाडी सं.12834 हावडा-अहमदाबाद के बिलासपुर आने पर उक्त गाडी को अटैण्ड किए व प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडी के एस.3 कोच को चैक किया गया। उस कोच के अन्य यात्रियों से पूछताछ में एक बुजुर्ग महिला जिनका नाम सौहद्री देवी पत्नी स्व. कुशेश्वर शाह, उम्र लगभग 75 वर्ष, निवासी-ग्राम उरेन,थाना-कजरा,जिला-लखी सराय बिहार, टिकिट पी. एन. आर नंबर-6465507983 चॉपा से क्यूल के साथ मिली। जिन्हें उक्त गाडी से उतारकर पोस्ट में लाया गया व उनके पुत्र को उक्त संबंध में जानकारी दी गई। दिनॉंक 19.03.2022 को ही उनके पुत्र संतोष शाह को पोस्ट में उपस्थित होने पर उनकी मॉं को उन्हें आवश्यक जॉच पडताल कर सही सलामत सुपुर्द किया गया। इस तरह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर ने एक बूढ़ी मॉं को उसके बेटे से मिलवाकर एक और मानवीय संवेदनाओं से हटकर कार्य करके मानवता की मिसाल पेश की है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप