बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) । मुबंई मेल से हावड़ा जा रहे एक व्यक्ति का हजारों का कैमरा बिलासपुर स्टेशन में छूटने की सूचना यात्री द्वारा देने पर आरपीएफ बिलासपुर ने कैमरा को बैग सहित बरामद करके यात्री के शिनाख्ती पर बिलासपुर के उनके एक परिचित को कैमरा सुपुर्दगी मिलते ही यात्री ने आरपीएफ बिलासपुर को तहे दिल से ईमानदारी के लिए शुभकामनाएं दी है। बिलासपुर पोस्ट आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए.एन.सिन्हा के आदेशानुसार तथा वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में बिलासपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल संपत्ति, रेल यात्री तथा यात्री सामान की सुरक्षा के लगातार बेहतर उपाय व प्रयास किए जा रहे है। यात्रियों व यात्रियों के सामान को सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में दिनॉंक 16.03.2022 को गाड़ी संख्या 12809 मुबई हावड़ा मेंल में एक यात्री जिनका नाम अमर दत्ता पिता- स्व. एस. के. दत्ता उम्र- 35 वर्ष निवासी- 70/ए ब्लॉक- डी.बी. एम. सरानी न्यू एयरपोर्ट कलकत्ता, जो कि बिलासपुर से हावड़ा तक कोच संख्या एच-1 बर्थ नंबर 21 एवं 23 में यात्रा कर रहे थे। उन्होनें अपना केनन कंपनी का एक कैमरा चार्जर के साथ रेलवे स्टेशन बिलासपुर में छोड दिया था। जिसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर को प्राप्त होने के पर कार्य पर तैनात आफिसर एवं स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए कैमरा स्टेशन से लाकर सहायक उप निरीक्षक एफ. आर. यादव के द्वारा उसे पोस्ट में जमा कराया गया था। दिनाँक 17.03.2022 को उक्त यात्री अमर दत्ता के अनुरोघ पर उनका कैमरा उनके परिजन अनकेष रेखानी जो बिलासपुर में एच. डी. एफ. सी. बैक में कार्य करते है को उनके अधिनस्त कर्मचारी के माध्यम से सौंपा गया। कैमरे कुल अनुमानित कीमत 50000/- रूपये हैं।आरपीएफ बिलासपुर की ईमानदारी छवि के आगे अमर दत्ता ने कोलकता से संदेश देकर पूरी आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर की टीम को साधुवाद दिया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.17रायपुर में होगा 46 वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन* छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क का महाकुंभ : डा.शाहिद अली *’राष्ट्रीय मूल्य : अंतर्राष्ट्रीय दक्षताएँ- जनसंपर्क की भूमिका’ पर होगा
- Uncategorized2024.12.175 वीं अखिल भारतीय GRP प्रमुखों की सम्मेलन में रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने और यात्री शिकायतों के समाधान पर जोर DG-RPF श्री मनोज यादव ने सुरक्षा बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि उभरती चुनौतियों का सामना किया जा सके
- Uncategorized2024.12.17उल्हासनगर धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब जसकीरत सिंह जी एवं भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी बिलासपुर दरबार पहुंचे ”
- Uncategorized2024.12.16बड़ी कार्यवाही: रेल सुरक्षा बल, और राजकीय रेल पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक का प्रतिबंधित मॉल किया जब्त