रायगढ। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में भारी गहमा गहमी के बीच सभी राउंड की गिनती होने के पश्चात रायगढ के अधिवक्ताओं ने रायगढ के सीनियर एडवोकेट रमेश शर्मा को रायगढ़ अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष के लिए चुन लिया है सीनियर एडवोकेट रमेश शर्मा ने 59 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र पांडे को हरा कर अपनी जीत पर मुहर लगा दी है वही शरद पांडेय ने भी सचिव पद के लिए हुए चुनाव में आशीष मिश्रा को हरा कर जीत हासिल की है अधिवक्ताओ ने इस बार पुरानी टीम को नकार दिया और नए अधिवक्ताओ को वोट के माध्यम से इन अधिवक्ताओ को मौका दिया है अध्यक्ष रमेश शर्मा और सचिव शरद पांडेय पर अब जिले के अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी मिली है वे कितना खरा उतरते है। ये तो आने वाला समय बताए गा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief