मरवाही (वायरलेस न्यूज़) मरवाही वन मंडल में हाथियों के दस्तक के बाद लगातार हाथियों के हमले से ग्रामीणों एवं वनवासियों के मौत का सिलसिला जारी है ,आज सुबह महुआ बीनने गई अधेड़ महिला की मौत हाथी के कुचलने से हो गई जबकि उसका 8 साल का पोता गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
सप्ताह भर में हाथी के हमले से दूसरी घटना सामने आएगी अब सुबह 5 बजे मरवाही वन परिक्षेत्र के परासी वन वृत्त रामवन जंगल में महुआ मिलने गई अधेड़ महिला धनिया भाई एवं उसका 8 साल का पोता राघव महुआ बीनने गए थे, जहां पहले से ही वहां हाथियों का दल मौजूद था ,महिला महुआ बीनने में व्यस्त थी तभी हाथी ने उसे सूढ़ से पकड़ कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसका पोता गंभीर रूप से घायल हुआ है ,महुआ बीनने गय समूह के लोगों ने इसकी सूचना गाँव ग्रामीणों को दी जिसके बाद मृतक महिला एवं गंभीर रूप से घायल उसके पोते को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, सप्ताह भर से दो हाथियों का दल मरवाही वन परिक्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घूम रहा है वन विभाग का जमीनी हमला अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल में हैं ,वहीं वन विभाग का हाथी बचाव दल गांव में जन जागरूकता फैलाकर हाथियों को खदेड़ने का काम कर रहा है ,बावजूद लगातार हाथी के हमले और दुर्घटना की खबरें आ रही हैं….
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत