रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) शहर के कई मोहल्लों सत्तीगुड़ी चौक , बीच बस्ती, दारोगापारा,गांधी गंज, केवटापारा, तेलीपारा, सोनारपार, गांजा चौक क्षेत्र, मधुबनपारा क्षेत्र, सिंधी कालोनी क्षेत्र, चक्रधर चौक क्षेत्र ,जूटमिल किरोड़ीमल संबंधित क्षेत्र में पानी सप्लाई प्रभावित
इंटीग्रेशन कार्य होने कारण जल प्रदाय रहेगी बाधित
अमृत मिशन के अंतर्गत इंटीग्रेशन कार्य होने के कारण मधुबन पारा 09 एम एल डी फिल्टर प्लांट का दिनांक 28 मार्च को साय काल मे शट डाउन किया जा रहा है । जिससे शहर के टाउन हॉल पानी टंकी, लाल टंकी, काली टंकी से पानी सप्लाई कार्य 28 मार्च की शाम को नही की जावेगी। इससे सत्तीगुड़ी चौक , बीच बस्ती, दारोगापारा,गांधी गंज, केवटापारा, तेलीपारा, सोनारपार, गांजा चौक क्षेत्र, मधुबनपारा क्षेत्र, सिंधी कालोनी क्षेत्र, चक्रधर चौक क्षेत्र ,जूटमिल किरोड़ीमल संबंधित क्षेत्र में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे देखते हुए निगम प्रशासन ने संबंधित पानी टंकी से जल प्राप्त करने वाले संबंधित क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि 28 मार्च की सुबह पानी सप्लाई के दौरान पानी का समुचित संचय कर लेवे, ताकि पानी सप्लाई बाधित रहने पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसी तरह अमृत मिशन के अंतर्गत इंटीग्रेशन कार्य होने के कारण वेयर हाउस (ट्रैफिक पुलिस थाना) स्थित पानी टंकी से पानी सप्लाई कार्य 27 मार्च की शाम को और 28 मार्च सुबह प्रभावित रहेगी। इस दौरान 27मार्च शाम व 28 मार्च की सुबह को पानी सप्लाई नहीं होगी। इसे देखते हुए निगम प्रशासन ने वेयर हाउस (ट्रैफिक पुलिस थाना) पानी टंकी से जल प्राप्त करने वाले संबंधित क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि गौशाला, राम भाटा, बाबू पारा,केवड़ावारी, लक्ष्मीपुर, इंद्रा नगर, चेतन्य नगर कॉलोनी, बांग्ला पारा, गौरीशंकार मंदिर,इतवारी बाजार, गांधी पुतला, गुजराती पारा, धांगरडिपा (वार्ड-02), सुभाषचौक,स्टेशन रोड़, हंडीचौक, PNB बैंक, बीड़पारा क्षेत्र के निवासी पानी का समुचित संचय कर लेवे, ताकि पानी सप्लाई बाधित रहने पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief