दोनों टीमों को प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री अरूप गोस्वामी खेल के दौरान उपस्थित रहे
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में आज महिला क्रिकेट का दूसरा मैच खेला गया मधुनिशा सिंह की एमएस क्वींस ने 8 विकेट से शानदार वापसी करते हुए जीत का परचम लहरा दिया उससे कल की हार का बदला लेते हुए मैच बराबरी पे आ गई है अब दोनों टीमों के अंक बराबरी पर पहुंच गई है, दोनों टीम अब जीत के लिए 3 अप्रैल को दो-दो हाथ करने के लिए भिड़ेंगे बराबरी करने से अब अगला मैच निसन्देह रोमांचक होने के आसार है। बिलासपुर एडवोकेट क्रिकेट लीग का मैच आज हाईकोर्ट की दो महिला टीम हमीदा हॉक्स और एम एस क्वींस के बीच सुबह खेला गया ।
10-10 ओव्हर के क्रिकेट मैच में हमीदा हॉक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाया। एम एस क्वींस की टीम आज अच्छी बल्लेबाजी और फील्डिंग की बदौलत शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर मैच में वापसी की ।
वहीं एम एस क्वींस की कप्तान प्रियम्बदा सिंह ने आज के मैच में एक विकेट लिए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ मैच घोषित की गई। जबकि हमीदा हॉक्स ने जीत के लिए 68 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए एम एस क्वींस ने 2 विकेट के नुक्सान में अंतिम 4 बाल के रहते 9.2 ओव्हर में जीत हासिल की।
आज हाईकोर्ट की महिला वकीलों की मैच को देखने के लिए स्टेडियम में काफी संख्या अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही, दोनो टीमों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन की साथ ही मैच बहुत ही रोचक रहा दोनो तरफ से चौकों की बरसात होती रही ।
आज दूसरी बार महिला क्रिकेट टीम का मैच खेला गया दोनों टीमों को प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री अरूप गोस्वामी खेल के दौरान उपस्थित रहकर खेल का आनन्द लेते रहे। मैच के प्रारंभ में मुख्य न्यायाधीश श्री गोस्वामी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल शुरू की गई। उनके साथ महाधिवक्ता श्री सतीश चंद्र वर्मा एवं स्पोर्ट्स एंड कल्चरर सेकेट्री राहुल तामस्कर उपस्थित रहे।
आज के मैच की कामेंट्री अधिवक्ता प्रतीक शर्मा ने बड़े रोचक अंदाज में की।
रविवार को बिलासपुर एडवोकेट क्रिकेट लीग मे अंतिम चरण के लीग मुकाबले खेले गए।
दिन का दूसरा मुकाबला स्वेग वारियार vs भादुड़ी बटालियन के मध्य खेला गया, इस मुकाबले मे स्वेग वारियार को 17 रन से जीत हासिल हुई। हर्षवर्धन परघनिहा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस मैच का man ऑफ़ the मैच चुना गया।
दिन का तीसरा मुकाबला Y.C शूटर vs भारत Titans के मध्य खेला गया, इस मुकाबले मे भारत Titans को 8 विकेट से जीत हासिल हुई। रवि रजक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस मैच का man ऑफ़ the मैच चुना गया।
दिन का चौथा मुकाबला सिन्हा स्वैगर्स vs परांजपे चैंपियन्स के मध्य खेला गया, इस मुकाबले मे सिन्हा स्वैगर्स को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। प्रमोद रामटेके को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस मैच का man ऑफ़ the मैच चुना गया।
बिलासपुर एडवोकेट क्रिकेट लीग मे शनिवार दिनांक 02.04.2022 को 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रथम सेमीफाइनल मैच सिन्हा स्वैगर्स vs Y.C शूटर के मध्य सबेरे 7 बजे खेला जावेगा एवं दूसरा सेमीफाइनल भारत Titans एवं तृपाठी सुपर किंग्स के मध्य सबेरे 9:30 बजे खेला जावेगा।
रविवार दिनांक 03.04.2022 को प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले जाएंगे।
आज के मैच को देखने के लिए हमीदा सिद्धकी, मधुनिशा सिंह, गौतम खेत्रपाल, अभिषेक सिन्हा, संदीप दुबे , पवन केशरवानी, सुनीता जैन, एम आशा, अक्षरा अमित, निरुपमा बाजपेयी, उषा चन्द्राकर, चन्द्रेश श्रीवास्तव ,अनिल त्रिपाठी ,अमित वर्मा, मलय श्रीवास्तव, घनश्याम पटेल सहित बड़ी संख्या में हाईकोर्ट वकील उपस्थित रहे।
आज के दोनों टीमो में क्रमशः हमीदा हॉक्स की तरफ से दीपाली पांडेय, पूर्णिमा सिंह, सरीना खान, रुचि नागर, प्रज्ञा पांडेय (कप्तान) अदिति सिंघवी, शिवली दुबे, राशि तिवारी, नेहा श्रीवास्तव, आस्था शर्मा, , अंकिता शुक्ला, प्रिया मिश्रा और गौरी गुप्ता।
एम एम क्वींस मधुनिषा सिंह की प्रियम्बदा सिंह (कप्तान) आस्था शुक्ला, प्रकृति जैन, समीक्षा गुप्ता, के राधिका, किरण सिंह, लक्छमीन कश्यप, लक्ष्मी साहू, महिमा गुप्ता, अनुजा शर्मा , सोनिया कुलदीप ने मैच में सम्मिलित रही है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब