ग्रामीणों की श‍िकायत पर थाना धरमजयगढ़ में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

*रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) । दिनांक 26.03.2022 को थाना धरमजयगढ़ में आवेदिका श्रीमती सरस्वती यादव पति विजय यादव उम्र 28 वर्ष सा. खलबोरा एवं अन्य महिलाओं हस्ताक्षरित शिकायत पत्र जांच के लिये प्राप्त हुआ । जांच पर आवेदिका एवं गांव के लोगों से पूछताछ करने पर पाया गया कि वर्ष 2021 माह अगस्त - नवम्बर में गांव का धनसिंह अगरिया पिता बलदेव अगरिया के द्वारा Fincare Small Finanace Bank एवं Belstar Microfinance Limited धरमजयगढ़ की शाखा से लोन दिलवाने के नाम से आवेदिका एवं गांव के अन्य महिलाओं से लोन दिलवाने के नाम से फार्म भरवाकर लोन पास कराया जिसमें दोनो फाइनेंस बैंक से 30,000-30,000 कुल 60,000/- रूपये स्वीकृत होने पर धनसिंह अगरिया के द्वारा 60,000 रूपये लोन को आहरण कर केवल 10,000 रूपये आवेदिका सरस्वती को दिया एवं शेष रूपये को अपने पास रखकर यह बोला कि तुम लोग खर्च कर दोगे, लोन का रूपये मैं पटा दूंगा पर धनसिंह प्रति माह 1,840 रूपये के हिसाब से 4 बार किस्त रकम कुल 7,360 रूपये जमा किया । उसके बाद बाकी लोन राशि को जमा करना बंद कर दिया और 42,640 रूपये किश्त जमा न कर गबन कर धोखाधडी कर धनसिंह जनवरी माह 2022 को गांव से फरार हो गया है । इसी प्रकार गांव की 27 महिलाओं से 17 लाख, 16 हजार रूपये लेकर धनसिंह अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग गया है । थाना धरमजयगढ़ में आरोपी धनसिंह अगरिया पर *धारा 420 IPC* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।