रामचंद्र बने विप्र फाउण्डेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष
प्रदेश में गौरवान्वित हुआ जिला
विप्र समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था विप्र फाउण्डेशन के उदयपुर नाथद्वारा राजस्थान के राष्ट्रीय सम्मेलन में जिले के प्रसिद्ध चेहरे रामचंद्र शर्मा को छत्तीसगढ विप्र फाउण्डेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान नियमानुसार दो वर्ष पश्चात् संगठन का पुर्नगठन किया जाना था जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, श्याम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, पूर्व अध्यक्ष चरण शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सर्व सम्मति से जिले के नामचीन चेहरे रामचंद्र शर्मा को मनोनीत किया गया। रामचंद्र शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ साथ कचरू शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चरण शर्मा राष्ट्रीय कार्यकरिणी, सोनाली शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी महिला प्रकोष्ठ पद पर, प्रदेश महामंत्री के रुप में रितेश शर्मा, प्रदुम्न सारस्वत , सुनील शर्मा को मनोनीत किया गया है। प्रदेश पदाधिकारियों और जिले के वरिष्ठ सलाहकार समिति के सदस्यों, जिला विप्र फाउण्डेशन के सभी सदस्यों , ब्राम्हण समाज के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
कार्यक्रम में हुए कई उत्सव
राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के निर्देशन में अभ्युदय उत्सव किया गया जिसमे मातृ शक्ति का सम्मान किया गया, महिलाओं के द्वारा शानदार नृत्य और संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 26 मार्च को विशाल जुलूस निकाला गया जिसमे हजारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ,कचरू शर्मा चरणशर्मा,सोनाली शर्मा , रामचंद्र शर्मा , रितेश शर्मा, प्रदुम्न सारस्वत , सुनील शर्मा, राजकुमार शर्मा , करन शर्मा , शेखर शर्मा आदि अनेक सदस्य विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए।
सर्व समाज के उत्थान हेतु करेगें कार्य= रामचंद्र
राष्ट्रीय सम्मेलन में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने बातचीत में कहा कि उनके ऊपर जो भरोसा जताया गया है उसके लिए वो सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के आभारी हैं। आने वाले समय में विप्र समाज के साथ साथ संपूर्ण समाज के उत्थान हेतु कार्य करेगें। राज्य सहित जिले के लिए जो बेहतर हो सकेगा वो जरूर करेगें।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास