पुष्पेन्द्र श्रीवास (वायरलेस न्यूज़)
कोरबा/ दीपका/ग्राम गोबरघोरा थाना दीपका क्षेत्र अंतर्गत स्थित पेट्रोल पंप में बाइक में सवार 02 युवक पेट्रोल डलवाने आए 200 रूपए का पेट्रोल डलवाए और पेट्रोल डाल रहे

सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार सेल्समैन के सिर पर रिवाल्वर तानते हुए दिखाई दे रहे हैं
कोरबा एसपी भोजराम पटेल पहुंचे घटनास्थल

पुष्पेन्द्र श्रीवास दीपिका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबरघोरा स्थित पेट्रोल पंप में आज दोपहर लूटपाट का प्रयास के मामले में घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह से घटनाक्रम की जानकारी ली एवं पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों से भी आवश्यक पूछताछ की। एसपी ने इस मामले में जिले के थाना-चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की तलाश में हर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।साइबर सेल के द्वारा भी आरोपियों की तलाश में छानबीन की जा रही।

बता दें कि बाइक में सवार 2 युवक चेहरे में गमछा बांधकर पेट्रोल डलवाने आए थे। दोपहर करीब 2:25 बजे ये लोग 200 रुपये का पेट्रोल डलवाए और पेट्रोल डाल रहे सेल्समैन का बैग छीनने का कोशिश एक युवक के द्वारा इस दौरान की गई। बैग नहीं छीन पाने की स्थिति में दोनों बाइक से भागने लगे कि इन्हें पकड़ने की कोशिश की गई। पकड़ में आने से बचने के लिए एक युवक ने किसी फायरआर्म्स से फायर कर भय दिखाते हुए भाग गए। संयोगवश इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है। बताया गया कि दोनों बांकीमोगरा की ओर भागे हैं। जिला पुलिस ने अपील की है कि यदि इनके बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो तत्काल नंबर 9425584560, 9329450000 पर सूचित करें।

सेल्समैन का बैग छीनने का कोशिश की । बैग नहीं छीन पाने की स्थिति में किसी फायरआर्म्स से फायर कर फरार हो गए हैं । किसी को गोली नहीं लगी है , बाकीमोगरा की ओर भागे हैं । यदि इनके बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो तत्काल इस नंबर पर सूचित करें ।
9425584560
9329450000