भारत स्काउट गाइड के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग
बेसिक प्रशिक्षण के प्रति बढ़ रहे रुझान को देखते हुए कैम्प अब 5 अप्रैल से बढ़कर 7 अप्रैल तक जारी रहेगा

जशपुर (वायरलेस न्यूज़) – जिले के मयाली नेचर कैम्प में समाजसेवी संस्था माध्यम व द एडवेंचर क्वेस्ट ने बच्चों,युवाओं को हिमालय की यात्रा के लिए बेसिक ट्रेनिंग का पहला बैच पूरा किया। जिसपर रविवार की शाम को कैम्प फायर कर प्रशिक्षित प्रतिभागियों को संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के हाथों प्रमाण पत्र दिए गए।
एडवेंचर स्पोर्ट्स के मुख्य प्रशिक्षक हिमालय पर्वतारोही पार्थसारथी दत्ता ने बताया कि मयाली डेम के एक छोर सती घाट में कैम्प का पहला बैच सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रवाना हो गए हैं। पहले बैच में जशपुर जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से स्कूली बच्चे और युवा भाग लिए हैं। सोमवार से दूसरे बैच में युवा भाग ले रहे हैं।
एडवेंचर स्पोर्ट्स कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कुनकुरी विधायक व संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने अपने सम्बोधन में कहा कि जशपुर जिले को लेकर मेरे सपने पूरे तब होंगे जब यहां का जल,जंगल,जमीन पूरी तरह से सुरक्षित हो और यहां के लोग इसके लिए काम करना शुरू कर दें। इस दिशा में जशपुर की जैव-विविधता,खूबसूरती और यहां की सभ्यता-संस्कृति को देश के पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरा समर्थन मिल रहा है। जिला प्रशासन कलेक्टर,एसपी, डीएफओ सभी बेहतर समन्वय के साथ युवाओं को खेल,स्व रोजगार ,कृषि से जोड़ने के लिए निरंतर सक्रिय हैं।
उन्होंने प्रशिक्षित प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह दो दिन की ट्रेनिंग में आप लोगों ने जो कठिन अनुशासन के साथ जंगल के अंदर जाकर पसीना बहाया है । वह आपके जीवन मे समय का महत्व समझने और कठिनाईयों का सामना करने में काम आनेवाला है। पहली बार एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू हुआ है जिसकी चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है। प्रशिक्षण लेने के लिए 200 लोगों ने अपनी सहमति पहले ही दे दी है। प्रशिक्षण लेने के लिए बढ़ रहे रुझान को देखते हुए कैम्प अब 5 अप्रैल से बढ़कर 7 अप्रैल तक जारी रहेगा।
द एडवेंचर क्वेस्ट के प्रमुख श्री दत्ता ने बताया कि विधायक यू.डी. मिंज चाहते हैं कि यहां से पुरुष और महिला वर्ग के दो दल तैयार किया जाय जो हिमालय की चोटी तक पहुंचकर जशपुर जिले का नाम रौशन करें। यह प्रशिक्षण इसी सोच को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है।
कैम्प फायर के दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि दो दिन का प्रशिक्षण जीवन का एकदम नया अनुभव था। एडवेंचर के साथ थका देनेवाला लेकिन मजेदार रहा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप