सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाई झूलेलाल जयंती
रायगढ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) । जिला मुख्यालय रायगढ में रहने वाले सिंधी समाज ने दो अप्रैल को अपने ईस्ट देव भगवान झूलेलाल का जयंती बड़े ही श्रद्धा और उमंग के साथ दो साल के कोरोना काल के बाद 50 वर्ष पूर्ण कर मनाया इस अवसर पर समाज ने शनिवार को सिंधु भवन में आम भण्डारा (लंगर) का आयोजन किया जिसमे सर्व समाज के लोगो ने भी लंगर में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। दो अप्रैल 2022 दिन शनिवार को हिन्दू
नववर्ष ,चेट्रीचंड्रजयंती के पावन अवसर पर चार दिन तक सिंधी समाज रायगढ में हर्षोल्लास का माहौल था 30 मार्च से 2 अप्रैल तक भगवान झूलेलाल की जयंती शुरुआत झूलेलाल मंदिर प्रांगण में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर 30 मार्च और 31 मार्च को आरती कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तपश्चात बच्चों की विभिन प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस12 वर्ष,कुर्सी दौड़,सामान्यदौड़,क्रिकेट,रंगोली सजाओ ,मेहंदी सजाओ, डांस 15 वर्ष,म्यूजिकल पास,ग्रुप डांस महिलाओं केलिए कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे सिंधी समाज के सभी लोगो खासकर महिलाओं, युवतियों, बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । 1 अप्रैल को गोंदिया से आये श्री मनुजा म्यूजिकल ग्रुप ने रात 9 बजे से रात एक बजे तक सिंधी भजनों के साथ शुफी भजन गाकर सिंधी समाज के लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया । एक अप्रैल को रात्रि 12 बजे झूलेलाल जी की महाआरती की गई । इस अवसर पर सिंधी समाज के लोगो के हाथ मे जलते हुए दिये थे जो आरती समाप्त होने तक हाथ मे जलते रहे । भगवान झूलेलाल की आरती महाराष्ट्र के गोंदिया जिला के प्रसिद्ध भजन गायक मनुजा ने करके सभी को हिन्दुनववर्ष और चेट्रीचंड्रजयंती की ढ़ेरो बधाई और शुभकामनाएं दी । 2 अप्रैल को सिंधु भवन में महा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सिंधी समाज के अलावे सर्व समाज के लोगो ने लंगर में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने । शाम चार बजे झूलेलाल मन्दिर के गृभ गृह में भगवान झूलेलाल की लवली माखीजा एवम साथियों ने सिंधी समाज के बड़े बुजुर्गों ,महिलाओं,युवतियों,युवकों बच्चों की उपस्थिति में आरती की गई । आरती के बाद मंदिर प्रांगण में सिंधी समाज के युवकों ने बैंड और धुमाल पार्टी की धुन पर जमकर डांडिया नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया । इसके बाद रैली के शक्ल में जुलूस झूलेलाल मंदिर प्रांगण से निकला जिसका संजय सेहत परिवार और उनके दोस्तों द्वारा प्रसाद और शर्बत वितरित किया गया जुलूस के आगे ग्रामीण परिवेश में करमा नृत्य मंडली ढोल मांदर की धुन पर थिरकते नाचते गाते जा रहे थे तो पीछे धुमाल पार्टी की गाड़ी में लगे कई साउंड सिस्टम में बजने वाले सिंधी गीत और भजनों में युवा ,युवतियां,महिलाओं ,बच्चों ने भी जमकर डांडिया और डांस करते जा रहे थे जिसे देखने लोग की भीड़ लग गई। चक्रधरनगर चौक में तो एक बार जाम की स्थिति निर्मित हो गई । जिसे थाना के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने खुलवाया। तब सभी ने राहत महसूस की। चक्रधनगर स्कूल के पास पहुँचा तो वहां चंद्रप्रकाश सावलानी और मित्र मंडली ने शर्बत और प्रसाद वितरण किया । आगे चक्रधनगर चौक के पहले विकास डेयरी के सामने कमल चावला एवं भरत माखीजा ने भी शर्बत और प्रसाद वितरित किया। चक्रधनगर चौक से आगे भवानी इलेक्ट्रॉनिक वालो ने भी प्रसाद और शर्बत बांटा। इसके बाद हेमू कालाणी चौक में संत कंवर राम सिंधी कालोनी के उत्साही युवकों ने टेन्ट लगाकर प्रसाद और शर्बत वितरण किया। संत कंवर राम सिंधी कालोनी के प्रवेश करते ही कालोनी की सिंधी समाज की महिलाओं और युवतियों ने धुमाल पार्टी के सिंधी भजनों और गानों पर करीब एक घँटे तक डांडिया नृत्य और डांस किया जिसको देखने भीड़ जमा हो गई। जुलूस का रोहड़ा परिवार ने भव्य स्वागत कर भजिया और शर्बत वितरित कर पुण्य के भागी बने । केलो नदी के तट पर भगवान झूलेलाल की आरती कर पल्लव कार्यक्रम के बाद आरती की ज्योत को नदी में विसर्जित कर आयोलाल झूलेलाल के गगनभेदी नारो के साथ झूलेलाल जयंती के जुलूस कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। 2 अप्रैल को ही मनोहर सेहत ,झूलेलाल जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश भोजवानी , रायगढ मेडिकल कालेज के प्रसिद्ध डॉक्टर प्रकाश चेतवानी, उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर स्नेहा चेतवानी की गरिमामयी उपस्थिति में सभी कार्यक्रमों में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित कर चार दिन तक लगातार चले कार्यक्रमों की समाप्ति की घोषणा कर अगले वर्ष भगवान झूलेलाल की जयंती फिर धूमधाम से मनाई जाएगी।
[4/5, 01:03] Anil Ahuja: हर्षोल्लास के साथ चार दिनों तक हुए कार्यक्रम
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत