उरगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही छात्रा का ब्लेड से गला काटने वाला अपचारी बालक गिरफतार
कोरबा (पुष्पेंद्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़) पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभीषेक वर्मा ,श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू के निर्देशन में उरगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते ग्राम फरसवानी में छात्रा का ब्लेड से गला काटने वाले अपचारी बालक को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 04/04/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट
दर्ज कराया कि दिनांक 04/04/2022 के प्रात लगभग 07/45 बजे प्रात: प्रार्थना करा रहे थे उसी समय प्रार्थना के दौरान कक्षा 08 वी की छात्रा पूजा बियार स्कूल के बहार से दौडते हुये आई और बताई
कि प्रिया बियार के गले में ब्लेड से एक लड़का जान सहित मारने की नियत से गला को काट दिया है
| जो बालक माध्यमिक शाला फरसवानी में पढता है । सूचना पाकर प्रधान पाठक आर . के . जांगडे और शिक्षक किशोर कुमार केसरवानी एवं भृत्य मोहन लाल यादव तीनों दौडते हुये स्कूल से बाहर आये और छात्रा प्रिया बियार को देखे जो खून से लथपथ थी और लडखडाते स्कूल की ओर आ रही थी तब पूजा के द्वारा बताया गया कि भाग रहा वही लडका हैं जो गले में ब्लेड मारा है । प्रिया बियार को ईलाज के लिये बी.डी.एम अस्पताल चापां लेकर गये । प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना उरगा में अपराध
कमांक 215/2022 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना जांच के दौरान अपचारी बालक को मुखबीर कि सूचना पर मडवारानी मंदिर के पास घुमते हुये मिलने से पकडकर हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ कर मेमोरंण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि दिनांक 04/04/2022 के प्रातः लगभग
08/00 बजे स्कूल के पास प्रिया बियार के मिलने पर चोरी करने के लिये घर में घुसने का इल्जाम लगाने के कारण जान से मारने की नियत से ब्लेड से गला में हमला कर चोट पहुचना एवं ब्लेड को तालाब के पास बबूल पेड के नीचे छिपाकर रखना बताया
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में सउनि राम दुलार साहु , प्र.आर.877 अवधेश यादव एवं आरक्षक आर .473 हितेश राव , आर 925 राम कुमार पाटेल , सैनिक शान्तनू राजवाडे एवं आर 704 कमल सिहं कवंर की सराहनीय भूमिका रही।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप