रायगढ। (वायरलेस न्यूज़) रायगढ आरपीएफ ने स्टेशन में लोगो को भीख मांग कर परेशान करने वाले चार किन्नरों को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि यात्री ट्रेनों में आम यात्रियों को सफर के दौरान और स्टेशन में परेशान कर भीख मांगने वाले किन्नरों पर आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में बुधवार को आरपीएफ की विशेष टीम ने ट्रेन नम्बर 13287दुर्ग दानापुर एक्सप्रेस में और रायगढ स्टेशन में चेकिंग और धरपकड़ अभियान चलाकर चार किन्नरों निशा किन्नर पिता शुभम शर्मा उम्र 60 वर्ष साकिन बैकुंठपुर थाना कोतरा रोड ,रागनी जांगड़े उम्र 30 वर्ष गुरु बानी किन्नर साकिन राजीव नगर उप थाना जूटमिल ,अनिशा किन्नर उम्र32 वर्ष गुरु संध्या किन्नर सोनूमुडा उप थाना जूटमिल,बानी किन्नर पिता रतिराम उम्र 30 वर्ष साकिन किरोड़ीमल नगर थाना कोतरा रोड इनको रायगढ स्टेशन से गिरफ्तार कर पोस्ट लाये और चारों के विरुद्ध धारा 144(बी) रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। आरपीएफ की इस कार्यवाही से किन्नरों में हड़कंप मच गया है।