बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 5 सितंबर20)सहायक प्रध्यापक परीक्षा 2019 मे सेट उत्तीर्ण छात्रो को मौका देने हेतू विभिन्न प्रतिभागी छात्रो ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से हाई कोर्ट मे याचिका लगाई थी।
विभिन्न याचिका मे मुल प्रश्न यह उठाया गया था की राज्य द्वारा जिन परीक्षार्थी को सेट उत्तीर्ण माना गया है, वा वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे कोरोना के कारण आज दिनांक तक सहायक प्रध्यापक परीक्षा आयोजित नही की जा सकी है, इस कारण सेट 2019 उत्तीर्ण छात्रो को उक्त परीक्षा मे सम्मिलित होने का अवसर दिया जाना चाहिये ।
याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की एकल खंडपीठ मे चल रही थी ,दिनांक 4 सितम्बर को सुनवाई के पश्चात आगे की सुनवाई हेतू 7 सितम्बर निर्धारित की थी। वही उक्त विषय पर राज्यपाल द्वारा भी राज्य सरकार को उचित निर्णय लेकर सुचित करने हेतू पत्र जारी किया गया था।
इसी दौरान पी एस सी द्वारा छात्रो की मांग एवं हित को ध्यान में रखते हुए पुन: अपनी वेबसाइट मे छात्रो को आवेदन करने की छुट दे दी है। उक्त निर्णय से प्रदेश के सेट 2019 उत्तीर्ण लगभग 2500 से अधिक छात्रो मे खुशी की लहर है।
उक्त विषय पर प्रतिभागी देवेन्द्र कुमार, गौरव मन्ग्लनी, नितेश गढ़वाल, डंकेशवरि साहू, सलमान तमेश्वर,स्नेहा दुबे,अभिषेक पटेल,अमित ताम्रकर, वीरेंद्र आदी लोगो ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से रिट याचिका प्रस्तुत की थी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries