बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर द.पू. म.रेलवे के स्तर पर नित नए प्रयोग एवं प्रयास किए जाते रहे हैं,इसी कड़ी में जोन सुरक्षा आयुक्त श्री ए.एन. सिन्हा के निर्देश पर अब रात्रिकालीन ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला स्टाफ से पिछले 4 महीनों से गश्त कराई जा रही है अभी फिलहाल बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत गुजरने वाली रात्रिकालीन ट्रेन विशेषकर अमरकंटक और सारनाथ एक्सप्रेस सहित कुछ अन्य ट्रेनों में भी महिला अधिकारी व बल सदस्यों की ड्यूटी लगाई जा रही है। उक्ताशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर रेल मंडल श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने “वायरलेस न्यूज़” को मोबाइल पर जानकारी दी।
अक्सर देखने को मिलता है कि रात में अकेली महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने को असुरक्षित महसूस करती है, और रात्रि में पोस्ट हो या ट्रेनों की गश्त केवल पुरुष बल स्टॉफ ही करते देखे जाते है। ऐसी स्थिति में महिला यात्रियों को किसी तरह की शिकायत व परेशानी होने पर वे पुरूष बल स्टाफ से अपनी बात रखने में असहज महसूस करती है। इन्ही दिक्कतों को देखते हुए जोन आयुक्त श्री ए.एन सिन्हा ने यह कदम उठाते हुए कुछ ट्रेनों में आरपीएफ पोस्ट में महिला अधिकारी व बल सदस्यों की ड्यूटी लगाई जा रही है अमरकंटक एक्सप्रेस में स्काटिंग कर अनूपपुर तक जाती है और वहां से सारनाथ एक्सप्रेस में गश्त करती हुई बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचती हैं।
मंडल आयुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि अभी हम केवल 6 से 7 महिला बल को कार्य में लगाए हुए हैं और आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जाएगी, अभी फिलहाल हमारे पास मंडल में 27 महिला अधिकारी और बल सदस्य है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief