जगदलपुर 12 जनवरी 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर ग्राम पंचायत आसना के युवा खिलाड़ियों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब वे अपने क्रिकेट खेल के लिए और सुविधाओं की मांग के लिए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्यालय पहुंचे थे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए तत्काल क्रिकेट किट प्रदान किया
युवा दिवस पर उपस्थित युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्ररेणा को अपना कर युवा शारिरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए खेलों को अपनी जिंदगी में अपनाएं हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हम लोग युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे इसी कड़ी में लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


