ब्रेकिंग न्यूज़ – रेल मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द

बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) केंद्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव का 14 मई 22 को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर पहुंचने वाले थे दिल्ली में अचानक किसी कार्यक्रम के चलते दौरा को रद्द कर दिया गया है इस आशय की जानकारी रेल जोन मुख्यालय में पहंच गई है अब छत्तीसगढ़ का दौरा की जानकारी बाद में तय की जावेगी।
ज्ञात हो कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का अम्बिकापुर में एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे साथ ही कोयला लोडिंग को लेकर अम्बिकापुर सहित कोरबा पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित था, ततपश्चात रायपुर पहुंचने वाले थे।