बेलगहना (वायरलेस न्यूज़)
बेलगहना मे चल रहे भूख हड़ताल के चौथे दिन रेलवे अधिकारियो के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समापन की घोषणा की गई।


रेलवे प्रशाशन के तानाशाही फैसले के खिलाफ लगातार कोटा बेलगहना, खोगसारा मे किसान कांग्रेस द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही थी, मांगे पूरी न होने पर 10 मई से भूख हड़ताल की चेतावनी जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला के द्वारा दिया गया था, रेल प्रशाशन द्वारा संतोषजनक कार्यवाही न होने से संदीप शुक्ला एवं ग्राम वासियों नेतृत्व मे सिद्ध बाबा मंदिर के निचे भूख हड़ताल किया जा रहा था जिसमे प्रतिदिन क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित होकर अपना समर्थन देते रहे
हड़ताल मे प्रतिदिन बढ़ती भीड़ और समर्थन से रेलवे के अधिकारी हड़ताल स्थल मे आकर प्रदर्शनकारियों से मिले
चौथे दिन भूख हड़ताल मे पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय सीमा घृतेश जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बिलासपुर शामिल हुए
हड़ताल मे बैठे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी एस डी एम कोटा एवं तहसीलदार बेलगहना लेते रहे
आंदोलन को सम्बोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने रेलवे को चेतावनी देते हुए कहा की अगर छतीसगढ़ से ट्रेनों का संचालन जल्द नहीं किया जाता तो कोयला परिवहन मे लगी गाड़ियों को भी नहीं जाने दिया जायेगा और अगर जरूरत पड़ेगी तो रेलवे पटरी मे बैठ कर उग्र आंदोलन किया जायेगाऔर जरूरत पड़ने पर जैसा आंदोलन 1996 मे रेलवे जोन बनाने के लिए बिलासपुर मे किया गया था वैसा ही किया जायेगा
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं 9 अन्य आंदोलनकारियों का अनशन छतीसगढ़ के पारम्परिक भोजन बोरे बासी अटल श्रीवास्तव द्वारा खिला कर तोड़ा गया
भूख हड़ताल मे बैठे आंदोलनकारी लोगों ने रेलवे प्रशाशन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए मुंडन कराया श्री शुक्ला ने कहा की ज़ब तक रेलवे प्रशासन उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक 5 लोग का मुंडन कराकर उनके बाल को महाप्रबंधक कार्यालय भेजा जायेगा
कार्यक्रम मे काफ़ी संख्या मे महिलाओ की उपस्थित रही, महिलाओ ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए रेलवे के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया
भूख हड़ताल मे 24 घंटे धरना प्रदर्शन करने वाले संदीप शुक्ला शिवदत्त पाण्डेय, कपिल जायसवाल, अनिल गुप्ता, सुमन दास पूरी, वरुण घोष, संजय सोंधिया, राकेश कश्यप, मोहित प्रधान, गोपाल श्रीवास का माल्यार्पण कर अटल श्रीवास्तव प्रमोद नायक एवं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया
कार्यक्रम को प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,गोविन्द यादव,कुलवंत सिँह, कमलू कश्यप, अमित गुप्ता, लाला निर्मलकर, हैप्पी गुप्ता, पलेश्वर सोनी, चंद्रिका सोनी, कन्हैया गंधरव, भूषण यादव ने सम्बोधित किया
रेलवे से आये हुए acm श्री भारती दास ने प्रदर्शन स्थल से घोषणा करते हुए कहा की रेलवे द्वारा शीघ्र ही उच्चधिकारीयों से चर्चा कर ट्रेनों का संचालन किया जायेगा
कोई ठोस जवाब न मिलने से उपस्थित जनसलाब रेलवे विरोधी नारा लगा कर अपना विरोध प्रकट किये काफ़ी मान मन्नौल के बाद हड़ताल समापन की घोषणा की गई जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा की अगर रेल प्रशासन 15दिन के अंदर अपना वादा पूरा नहीं करेगी तो खोदरी सेभंवर तंक,खोगसारा, टेंगान्माड़ा, बेलगहना,सलका, कोटा होते हुए पद यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन महा प्रबंधक कार्यालय का घेराव कर किया जायेगा और ज़ब तक मांगे पूरी नहीं होंगी घेराव स्थल पर ही डटे रहेंगे

कार्यक्रम मे सुखसागर दास,मनोज बाजपेई,मनमोहन दास सोनू गुप्ता, आशु चौहान, शैल बाला कुजूर संगीता तिवारी मधु सोंधिया, आनंद गुप्ता, विजय गुप्ता गोलू श्रीवास, सुंदर सोनवानी ईश्वर तंवर, ए के राय हीरा पाव घनश्याम सिँह भोला राम नौशाद खान जगदीश सनत राम शिवनारायण सीताराम यशोदा बाई विमला बाई खोर बाहरिन चन्द्रकला मराठा, अश्विनी उद्देश्य आशीष मिश्रा शोएब खान, बाबा जायसवाल राजेश्वर पाण्डेय, कन्हैया यादव, टीकाराम, रामचरण पटेल, मेहुल गुप्ता,फिरोज खान, सियाराम रामनाथ, चौकी प्रभारी अजय वारे आर पी एफ प्रभारी अर्जुन सिँह, तहसीलदार खांडेय sdm कोटा तुलाराम भारद्वाज सहित आर पी एफ के बल एवं चौकी के पुरे बल तैनात रहे