रायगढ।
(वायरलेस न्यूज़) दिनांक 13/05/2022 को थाना पुसौर में ग्राम लारा की रहने वाली जयंती गुप्ता पति संजय गुप्ता द्वारा उनके महिला समूह ग्रुप की सदस्यों के साथ गांव की तीन सगी बहनों द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक से ऋण निकालने एवं किस्त जमा नहीं करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है। शिकायतकर्ता बताई कि महिला समुह द्वारा आपस में एक दुसरे के आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिये जरूरत पडने पर एक दुसरे का सहयोग करते थे। एवं समुह का सदस्य सुनैना निषाद, कल्पना निषाद सुलोचना निषाद तीनों बहन अविवाहित है। महिला समुह का बैक से रूपय उधारी लेन देन सदस्यों को बैक ले जाकर लोन संबंधी कागजात बैक में जमा करते थे। सभी सदस्यगण तीनो बहनों पर विश्वास करते थे। इसी विश्वास को लेकर सुनैना निषाद, कल्पना निषाद सुलोचना निषाद के द्वारा बेईमानी एवं छल पूर्वक सभी सदस्यों को धोखे में रख कर रायगढ़ एवं पुसौर स्थित आर.बी.एल बैंक, आशिवाद बैंक, ग्यम शक्ति बैंक, स्पंदना बैंक, फिनकेयर बैंक, प्रगति बैंक, भारत माइको फाइनेंश बैंक, जना बैंक में महिला सदस्यों को एक दुसरे को मत बताना कहकर महिला समूह अलग-अलग ग्रुप बनाकर बचत खाता खोलवाकर विभिन्न बैको से उधारी लोन निकालवा लिये एवं किस्त पटायेंगे कहते हुये धोखाधडी किये है। तीनों बहनों ने जयंती गुप्ता के नाम से जना बैक शाखा रायगढ से 40000 रू एवं स्पंदना बैक शाखा पुसौर से 30000-30000 रूपय का दो किस्त निकलवा लिये और कुछ किस्त को पटाये एवं बैक का किस्त को जमा नही करने पर बैक से कर्मचारी ग्राम लारा कर महिलाओं को रूपये जमा करने का नोटिस दिए । तब तीनों बहनों और बैको में जाकर पता करने पर कुल राशि 14 लाख 68 हजार 800 रूपये का लोन लिया जाना और गांव की लक्ष्मी पति जुगेश्वर से सोना लेकर उसे कहीं और गिरवी रखकर 15,000 रू को अपने उपयोग में ले लिये है। गांव में मिटींग बुलाकर पुछताछ करने धोखाधडी करना स्वीकार करते हुये सभी सदस्यों के लोन के किस्त को पटा देना स्वीकार किया गया एवं नही पटाने पर दिनांक 23/09/2021 को एवं 30/11/2021 को करारनामा स्टांप पेपर पर तीनों बहन सुनैना निषाद, कल्पना निषाद, सुलोचना निषाद लिखा पढी किये कि अपनी खेती जमीन के तीनों के बटवारा जमीन को महिला समुह को विक्रय करवाकर सभी सदस्यों के किस्त को पटाने का करारनामा सभी सदस्यों के समक्ष निष्पादित किया गया है। इसके बाद भी अभी तक ना ही जमीन देने को तैयार है ना ही किस्त पटाने को तैयार है। कुछ दिन पूर्व पुन: मिटिंग बुलाने पर महिला समुह के सदस्य को तीनो बहनों द्वारा मारपीट भी किया गया । थाना पुसौर में तीनों बहनों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.22रेलवे सुरक्षा बल दपूमरे, बिलासपुर ने नशीले पदार्थो पर अभियान चला 15 लाख रु. का मादक पदार्थ जप्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया
Uncategorized2025.07.22अडानी को बघेल अपने कार्यकाल में खुद बुलाये अब अडानी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ का ढोंग कर रहे
Uncategorized2025.07.22पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने तोरवा में किया वृक्षारोपण ईडी श्री अम्बस्ट ने लगाया पौधा
Uncategorized2025.07.22न्यायपालिका में भी ‘पॉवर पॉलिटिक्स’ की दस्तक!* *वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम का असर, अधिवक्ताओं में रोष* *बाईपास कर दी गई प्रक्रिया, संघ के पैनल को नजरअंदाज कर दी गई नियुक्ति*