रायगढ़ । मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में आज दिनांक 14.01.21 को जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा नटवर स्कूल मैदान में पतंग उड़ाकर सांकेतिक रूप से काइट फेस्टिवल का आयोजन किया, गया जहां संस्था के सभी सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर खूब पतंग बाजी की एवं जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया उसके उपरांत उम्मीद संस्था(पहाड़ मंदिर) में जाकर वहां के बच्चो को पतंग चकरी, लोवर एवं नाश्ता वितरण किया ।
इस कार्यक्रम के डायरेक्टर जेसी रजत अग्रवाल एवं को डायरेक्टर जेसी विनय अग्रवाल थे । उक्त कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष जेसी सचिन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय अग्रवाल,जेसी प्रतीक अग्रवाल,जेसी अजय अग्रवाल,जेसी मानव अग्रवाल, अध्यक्ष 2020 जेसी पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष 2021जेसी दीपक जामगांव,सचिव 2020 जेसी विक्रम एवम् जेसी आनंद मोदी, जेसी मुकेश केडिया, जेसी नवीन, जेसी आयुष मोदी, जेसी नितेश,जेसी विकाश (रानिसती), जेसी अमर जिंदल,जेसी मयंक( मा बंजारी), जेसी मयंक मोदी, जेसी सुनील(कोटरलिया), जेसी आदित्य अग्रवाल एवम् अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी आदित्य अग्रवाल ने दी ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार