खरसिया (वायरलेस न्यूज़) श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति विकासखंड खरसिया द्वारा श्री राम जानकी मंदिर खरसिया में सर्व समाज प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी समाज प्रमुखों के सामाजिक कार्यकर्ता व प्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं राम मंदिर निधि समर्पण का अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जा रहा है उक्त विषय पर चर्चा की गई व आगे की रूप रेखा तैयार की गई ।
जिसमे सभी ने अपनी विचार व्यक्त करते हुए बताया कि लगभग 500 वर्षों से सभी श्रीराम मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे ,आज वह समय आ चुका है और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण बनने जा रहा है जोकि हमारे लिए एक सौभाग्य की बात है की हम सभी अपने आंखों से श्रीराम मंदिर को देख सकेंगे वह उससे भी बड़ी सौभाग्य की बात है कि राम मंदिर निर्माण में हमारे द्वारा आंशिक योगदान देकर पुण्य के भागी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है ।
दिनांक 15 जनवरी प्रातः 8 बजे श्रीराम रथ यात्रा श्री राम जानकी मंदिर खरसिया से गाजे-बाजे के एवं जयघोष के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ की जाएगी जो कि खरसिया विकासखंड के 166 गांव में भ्रमण करते हुए 31 जनवरी को श्री राम जानकी मंदिर खरसिया में यात्रा को विश्राम किया जाएगा । मंदिर निर्माण हेतु रामभक्तों के द्वारा घर घर जाकर यथा शक्ति के अनुसार निधि समर्पण हेतु आव्हान किया जाएगा। यथाशक्ति आंशिक योगदान देकर श्रीराम मंदिर निर्माण के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा कर पूण्य के भागी बन सकेंगे ।
उक्त बैठक केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य पूज्य महंत श्री त्रिवेणी दास जी महाराज, पूज्य बाबा श्री आत्माराम जी श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़दानी सेवा आश्रम ठाकुरदिया खरसिया के सानिध्य में हुआ ।श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति के खंड संयोजक श्री लम्बोदर मानिकपुरी जी के आव्हान पर बैठक में सर्व समाज से प्रमुख रूप से मोहन लाल गवेल, मुरली मनोहर राठौर, डॉ. ईश्वर साहू, राकेश्वर वैष्णव, दिलेश्वर राठौर, त्रिलोचन राठौर, गौरी शंकर पटेल, राकेश घृतलहरे, विकास राय, प्रेम सिंह ठाकुर, महेश राम उरांव, यदुनाथ पटेल, शुरेश चौहान, भानु वैष्णव, भुनेश्वर प्रसाद पटेल, आनंद वर्धन गवेल, डिलेश्वर राज सिदार इत्यादि उपस्थित रहे ।
उक्ताशय की जानकारी अमित साहू विकासखंड मीडिया प्रभारी श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति खरसिया ने दी।