रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) दिनांक 13.01.2021 को पुलिस चौकी खरसिया में युवती द्वारा लिखित आवेदन देकर *संदीप अग्रवाल, पतंजली स्टोर डभरा रोड़ खरसिया* के विरूद्ध मैसेज कर पेरशान करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । युवती बताई कि पिछले 2 – 3 दिनों से मोबाइल नम्बर 982664XXXX के द्वारा अशोभनीय मैसेज कर परेशान किया जा रहा है । मोबाइल नम्बर *संदीप अग्रवाल, पतंजलि स्टोर डभरा रोड़ खरसिया* का है । युवती के आवेदन पत्र पर संदीप अग्रवाल के विरूद्ध थाना खरसिया (चौकी खरसिया) में अप.क्र. 26/2021 धारा 354(घ) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । यहां बता दे कि इस अपराध के लिये पहली बार अगर व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसको तीन साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार इस तरह की वारदात में दोषी पाया जाता है । उसे पांच साल तक की कैद और जुर्माना भी हो सकता है।