अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ न्यू कटनी से ट्रेन में । छपरा से छूट कर दुर्ग तक जाने वाली ट्रेन नम्बर 15159 सारनाथ एक्सप्रेस के पिछले दो ढाई घण्ठे से अकारण सिंगल को रेड कर न्यू कटनी जंक्शन में खड़ी करने से यात्री हो रहे परेशान हलाकान सबंधी न्यूज़ चलते ही रेल महकमे के बड़े अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेकर 5 मिंनट के अंदर रेड सिग्नल को ग्रीन कर सारनाथ एक्सप्रेस को खड़े किए स्थल से अपने गंतव्य की ओर रवाना करने से यात्रियों ने आसपास के स्टेशनों में उतरकर अपने घर जाने वाले लोग खासकर बिरसिंहपुर ,शहडोल,बुढ़ार, अमलाई, अनूपुपुर, पेंड्रा,बिलासपुर,रायगढ, चाम्पा ,कोरबा,खरसिया,भाटापारा,तिल्दा,रायपुर, भिलाई,दुर्ग तक की यात्रा करने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है। ट्रेन मे दुर्ग सांसद विजय बघेल भी सफर कर रहे है।

सारनाथ ट्रेन उसलापुर में पहुंचने का समय 3 बजे का है जो अब सुबह 6 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार अनूपपुर 12 30 बजे का है वह अब 3 बजे सुबह पहुंचेगी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief