बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)सीमा की सुरक्षा करने वाले जवान के सामान की सुरक्षा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा किया गया
मामला इस प्रकार है कि दिनॉक 28.04.2022 को गाड़ी संख्या 17007 मैं उप निरीक्षक मनीष कुमार को चेकिंग के दौरान कोच संख्या बी-6 मे एक लगेज लावारिस हालात मे मिला था जिसे संबंध में अगल-बगल वालों से पूछताछ मैं अज्ञानता जाहिर करने के बाद बिलासपुर पोस्ट मे लाकर गवाहों के समक्ष खोलकर देखा गया जिसमे आर्मी के कपड़े, पहनने वाले

इस्तेमाली कपड़े, थर्मस, टिफिन बाक्स व एक नग लाल रंग का एम.आई. कंपनी का मोबाइल फोन था। जिसके आधार पर संभावित नंबर पर कॉल करने पर एक व्यक्ति आशुतोष ठाकुर से बात हुआ जिन्होंने स्वयं को सीमा सुरक्षा बल का जवान होना बताया और यह वह ट्रेन में हो गया बताया जिसे पोस्ट में सुरक्षित जमा किया गया ।
आज दिनांक 27.05.2022 समय करीबन 16.40 बजे एक व्यक्ति नाम आशुतोष ठाकुर पिता लालबाबू ठाकुर निवासी कमतौल दरभंगा( बिहार) रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे उपस्थित हुए और उक्त लगेज और लगेज मे रखे मोबाइल फोन के बारे मे रेसुब स्टॉफ से पूछताछ करने लगे तब टी.ए. ड्यूटी स्टॉफ के पास चार्ज मैं रखें लगेजो को दिखाया गया लगेज को व्यक्ति के समक्ष लाकर खोलकर दिखाया गया उक्त व्यक्ति को लगेज की जान पहचान कर सही सलामत सुपुर्द किया गया। लगेज की मोबाइल सहित कुल कीमत लगभग 25,000रू है।