बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) नेशनल डांस ओलंपिक में अर्चिशा चक्रवर्ती प्रथम स्थान पर
नागपुर में भारत नटराज संस्था द्वारा ऑल इंडिया नेशनल लेवल डांस कंपटीशन आयोजित की गई,जिसे नेशनल डांस ओलंपिक नाम से आयोजित किया गया।
इस ऑल इंडिया लेवल डांस कंपटीशन में शास्त्रीय नृत्य के सभी विधाओं का कंपटीशन किया गया था जिसमें विभिन्न राज्यों से पूरे भारतवर्ष से ४५० से ज्यादा प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे । इस ऑल इंडिया लेवल डांस कंपटीशन में बिलासपुर की अर्चिशा चक्रवर्ती ने नेशनल लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर बिलासपुर शहर एवं छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। अर्चिशा छत्तीसगढी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार अमित चक्रवर्ती की बेटी है।

रायगढ़ घराने के प्रसिद्ध गुरु जी श्री भूपेंद्र बरेठ की शिष्या है जिनका बिलासपुर में कार्तिक कत्थक केंद्र के नाम से संचालित है। यह प्रतियोगिता भारत के प्रतिष्ठित शास्त्रीय नृत्य का कंपटीशन माना जाता है और इतने सारे

प्रतिभागियों को पूरे भारतवर्ष से यहां सम्मिलित होने का मौका मिलता है और कथक नृत्य में अर्चिशा ने पूरे भारतवर्ष से आए हुए प्रतिभागियों में प्रथम स्थान अर्जित किया जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा गौरव माना जा रहा है। अर्चिशा ने इसका श्रेय गुरु जी श्री भूपेंद्र बरेठ जी को और अपने परिवार के लोगों को दिया। अर्चिशा ने कहा की पूरे परिवार का उन्हें लगातार सपोर्ट मिलता रहा है। आपको बता दें कि अर्चिशा कोरोना काल के पहले लगातार गुरु श्री भूपेंद्र बरेठ जी के मार्गदर्शन में चक्रधर समारोह में भी शिरकत करते आ रही है जोकि रायगढ़ में आयोजित होता है और छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध समारोह माना जाता है।