मुख्यमंत्री शिवराज की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा ने 13 महापौर प्रत्याशियो की पहली लिस्ट जारी की इंदौर रतलाम ग्वालियर में फंसा पेच

मीना जाटव कटनी

भोपाल। बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) मध्यप्रदेश भाजपा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा की प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता की उपस्थिति में होने वाले निकाय चुनाव में अपनी पहली सूची जारी कर 13 जिलो के महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बाकी के जिलों की घोषणा जल्द की जाएगी। 14 जून मंगलवार को भाजपा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आगामी होने वाले निकाय चुनाव के लिए13 महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिससे इन जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है जिनमे भोपाल से मालती राय, सतना से योगेश ताम्रकार,उज्जैन से मुकेश टटवाल,देवास से गीता अग्रवाल,जबलपुर से डॉ जितेंद जमादार,मुरैना से मीना जाटव,कटनी ज्योति दीक्षित,बुराहनपुर से माधुरी पटेल ,खंडवा से अमृता यादव, सागर से संगीता तिवारी,सिंगरौली चंद्रप्रताप विश्वकर्मा,छिंदवाड़ा से अनंत ध्रुवे,रीवा प्रबोध व्यास इंदौर रतलाम ग्वालियर के भाजपा महापौर प्रत्याशियों के नाम तय होना बाकी है ।