● गुगल पर अल्ट्राटेक कंपनी का टोल फ्री नम्बर पर कॉल किया था पीड़ित….
● आरोपी स्वयं को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताकर धोखाधड़ी कर बैंक खाते में जमा कराया 2.95 लाख रूपये…..
*रायगढ़* । आज दिनांक 16.06.2022 को थाना खरसिया में कमल प्रसाद डडसेना (उम्र 52 वर्ष) निवासी बोतल्दा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.06.2022 को सीमेंट के संबंध में अल्ट्राटेक कंपनी के टोल फ्री कस्टमर केयर में कॉल किया पर इसके कॉल को कोई रिसीव नहीं किया । थोड़ी देर बाद इसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति कॉल कर अपना नाम सौरभ त्रिपाठी, सेल्स मैनेजर अल्ट्राटेक कंपनी का बताया और कमल डडसेना से सीमेंट की आवश्यकता ई-मेल के जरिये भेजने बोला जिसके बताये अनुसार कमल डडसेना 1000 बोरी सीमेंट का आवश्यकता बताकर ई-मेल किया । उसे रिप्लाई में सौरभ त्रिपाठी 02 इनवाईस बिल भेजा और मोबाइल पर बातकर SBI सेन्ट्रल मुम्बई का अकाउण्ट नम्बर और दूसरा केनरा बैंक शाखा सेन्ट्रल मुम्बई का अकाउण्ट नम्बर भेजकर रूपये ट्रांसफर करने बोला । तब उस खाते में कमल डडसेना 1000 बोरी सीमेंट का रकम 2,95,000 रूपये अपने साथी के अकाउंट से भेजा । सौरभ त्रिपाठी एक दिन बाद सीमेंट घर पहुंच जायेगा बोला पर सीमेंट नहीं पहुंचा । कमल डडसेना सौरभ त्रिपाठी को फोन और व्हाटसअप किया पर कोई जवाब नहीं आया तक उसे फ्राड होने का आभास हुआ । कमल डडसेना के आवेदन पर थाना खरसिया में मोबाइल नम्बर 0628988XXXX के धारक सौरभ त्रिपाठी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!