गुगल पर अल्ट्राटेक कंपनी का टोल फ्री नम्बर पर कॉल किया था पीड़ित….

आरोपी स्वयं को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताकर धोखाधड़ी कर बैंक खाते में जमा कराया 2.95 लाख रूपये…..

*रायगढ़* । आज दिनांक 16.06.2022 को थाना खरसिया में कमल प्रसाद डडसेना (उम्र 52 वर्ष) निवासी बोतल्दा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.06.2022 को सीमेंट के संबंध में अल्ट्राटेक कंपनी के टोल फ्री कस्टमर केयर में कॉल किया पर इसके कॉल को कोई रिसीव नहीं किया । थोड़ी देर बाद इसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति कॉल कर अपना नाम सौरभ त्रिपाठी, सेल्स मैनेजर अल्ट्राटेक कंपनी का बताया और कमल डडसेना से सीमेंट की आवश्यकता ई-मेल के जरिये भेजने बोला जिसके बताये अनुसार कमल डडसेना 1000 बोरी सीमेंट का आवश्यकता बताकर ई-मेल किया । उसे रिप्लाई में सौरभ त्रिपाठी 02 इनवाईस बिल भेजा और मोबाइल पर बातकर SBI सेन्ट्रल मुम्बई का अकाउण्ट नम्बर और दूसरा केनरा बैंक शाखा सेन्ट्रल मुम्बई का अकाउण्ट नम्बर भेजकर रूपये ट्रांसफर करने बोला । तब उस खाते में कमल डडसेना 1000 बोरी सीमेंट का रकम 2,95,000 रूपये अपने साथी के अकाउंट से भेजा । सौरभ त्रिपाठी एक दिन बाद सीमेंट घर पहुंच जायेगा बोला पर सीमेंट नहीं पहुंचा । कमल डडसेना सौरभ त्रिपाठी को फोन और व्हाटसअप किया पर कोई जवाब नहीं आया तक उसे फ्राड होने का आभास हुआ । कमल डडसेना के आवेदन पर थाना खरसिया में मोबाइल नम्बर 0628988XXXX के धारक सौरभ त्रिपाठी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries