● *पुसौर-सरिया में जागरूकता रथ का प्रचार-प्रसार, पंपलेट, बैनर पोस्टर, वितरण*….
रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क पर उतर कर सभी प्रकार के वाहनों के हेडलाइट पर काला पट्टी मार्क किया गया। इस कड़ी में लगभग *311 दोपहिया, 175 चार पहिया, 380 मध्यम एवं भारी वाहनो के हैंडलाइट काला* किया गया । रात में अपर डिपर से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए अति आवश्यक है ।
यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिला मुख्यालय रायगढ़ के साथ थाना पुसौर एवं सरिया क्षेत्र अंतर्गत प्रचार प्रसार कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया पांप्लेट बैनर पोस्टर वितरण किया गया है ।
सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी के माध्यम से हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया जाकर आमजनों को यातायात के प्रति जागरूक करने सार्थक कार्यवाही की जावेगी । उक्त हेलमेट जागरूकता रैली थाना यातायात रायगढ़ से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कमला नेहरू उद्यान चक्रधरनगर में समाप्त होगी तथा जिला मुख्यालय में संचालित ऑटो वाहनों में बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा साथ ही ग्राम लोइंग महापल्ली थाना चक्रधरनगर क्षेत्र में नाट्य कला मंच द्वारा यातायात संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की जावेगी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31अनूपपुर आरपीएफ ने कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करते चोर को किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी
Uncategorized2025.07.31फर्जी वकील को तीन साल की सजा, 18 साल तक काला कोट पहनकर करता रहा वकालत
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा