02 स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास स्थान पर जाकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मान दिया गया, बुलेट रायडर 15 अगस्त 2022 को अपने गंतव्य वॉर मेमोरियल न्यू दिल्ली पहुँचेगी

नागपुर/बिलासपुर/ (वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल नागपुर डिवीजन में एक जुलाई को आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा बाईक रैली का भव्य आयोजन किया। महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने डीआरएम नागपुर,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर खाना किया । इस संबंद्ध में पूरे भव्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रेसुब पोस्ट छिंदवाड़ा के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि पूरे देश में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है, अमृत महोत्सव प्रोग्राम के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य, स्वच्छता अभियान, जल सेवा, बुलेट रैली, रेलवे सुरक्षा बल के कार्यों का एल.ई.डी. स्क्रीन युक्त ट्रक से प्रदर्शन, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान आदि जैसे कार्य शामिल हैंI रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा प्रस्तावित बाईक रैली का भव्य आयोजन किया गया और पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार मंगल मंडप मोतीबाग नागपुर से दिनांक 01-07-2022 को शुभारम्भ किया गया जिसमें माननीय आलोक कुमार महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा, श्री मनिंदर उप्पल मंडल रेल प्रबंधक नागपुर, श्री पंकज चुघ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर तथा अन्य उपस्थित उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल के बुलेट रायडर टीम का परिचय लेते हुए तथा इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करते हुए टीम को हरी झंडी को दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गयाI इस कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को श्री पंकज चुघ वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट दिया गयाI बुलेट रैली मोतीबाग से प्रस्थान कर इतवारी, सिवनी, नैनपुर होते हुए अपने अगले गंतव्य बालाघाट के लिए आज दिनांक 03.07.2022 को प्रस्थान की है, यह बुलेट रैली नागपुर मंडल के 25 रेलवे स्टेशनों से गुजरते हुए 15 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय बिलासपुर पहुंचेगी जहाँ से तीनों मंडलों नागपुर, रायपुर और बिलसपुर की बुलेट राइडर सम्मलित रूप से हैदराबाद हुसैन सागर झील को प्रस्थान करेगी जहाँ सलेक्टेड बुलेट रायडर 15 अगस्त 2022 को अपने गंतव्य वॉर मेमोरियल न्यू दिल्ली पहुचेगी जहाँ पुरे देश से आये रेलवे सुरक्षा बल के जवान एक साथ आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनायेगाI बुलेट रैली के दौरान नागपुर के 02 स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास स्थान पर जाकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मान दिया गया तथा मिठाइयाँ बांटी गईI कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा वृक्षा रोपण और स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, स्कूलों में जाकर बच्चों में मिठाईयां बांटी गई और रेलवे सुरक्षा बल के कार्यों को बताया गयाI
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार