बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) रेलवे स्टेशन बिलासपुर में उप निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह को ट्रेन चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस में कोच नंबर एस-6बर्थ नंबर 35 मे एक यात्री का बैग छूट गया जिसे आरक्षक सतपाल के द्वारा एटेन्ड किया गया एवं उक्त बैग को बरामद कर रेसुब पोस्ट बिलासपुर लाया गया एवं निरीक्षक भास्कर सोनी को बताया गया जिस पर बैग में उपलब्ध यात्री के मोबाईल नंबर पर सूचना दिया गया कि आपका बैग सुरक्षित है कभी भी आकर आरपीएफ बिलासपुर से प्राप्त कर लेवे।
जिस पर दिनांक 02.07.22 को समय 16.00 बजे एक महिला रेसुब पोस्ट बिलासपुर में आई अपना नाम पता शमा परवीन पिता श्री अख्तर खान उम्र 18 साल निवासी जोगीपुर मेन रोड के पास थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. बताई एवं अपनें छूटे हुए समान लेनें के सम्बन्ध में लिखित आवेदन पेश किया दिनॉंक 01.07.22 को गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस से उतारा गया एक मेहरून कलर का बैग जिसमें नये कपड़े एवं चुड़ियॉं थी जिसकी कुल कीमत लगभग 5000/रू थी। पूछनें पर बताई कि वे अपनें भाई के साथ कटनी से बिलासपुर तक कोच नंबर एस-6 बर्थ नंबर 35 में यात्रा कर रही थी सलका रोड स्टेशन में गाड़ी के रूकनें पर वे लोग वहॉं उतर गए लेकिन अपना बैग गाड़ी में ही भूल गए थे। जरूरी जॉंच पड़ताल उपरान्त सही पाए जानें पर उक्त बैंग को समक्ष गवाह सूपूर्द किया गया।