भाटापारा की शिक्षिका शशि तिवारी को नेशनल स्तर में नृत्य नाटिका में बेस्ट आर्टिस्ट का मिला खिताब

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) विकासखंड भाटापारा के ग्राम खोखली में पदस्थ श्रीमती शशि तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर पर युवा कल्याण विभाग ऑल इंडिया सिविल सर्विस द्वारा आयोजित संगीत नृत्य नाटक प्रतियोगिता में नाटक वर्ग में बेस्ट आर्टिस्ट का खिताब हासिल किया।
श्रीमती शशि तिवारी संगीत, नृत्य, एवं शार्ट प्ले प्रतियोगिता 2021-22 में राज्य में प्रथम स्थान पर रही थी।वे नई दिल्ली तथागत स्टेडियम में दिनांक 23-06-22 से 27/06/2022 तक राष्टीय स्तर पर कार्यक्रम में शामिल हुई। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए शशि तिवारीद्वारा लिखित नाटक- “नारी तू अबला नहीं”, को काफी सराहा गया और पूरे भारत से आये विभिन्न दलों के प्रदर्शन उपरांत बेस्ट आर्टिस्ट के रूप शशि तिवारी को प्रथम स्थान मिला।शशि तिवारी ने स्वरचित नाटक में मध्यम वर्गीय परिवार की हालातो का बखूबी चित्रण किया एवं नशे का समाज मे बढ़ते प्रभाव से टूटते परिवारों के सम्बंध में नारी की भूमिका व उस पर होते अत्याचारो से मुक्ति का किस तरह से सामना किया जाय, इनका वर्णन किया है संवादों के माध्यम से बताया गया है।उनका कहना है2 जब तक नारी शांत है तो गाय है और जब रणचण्डी है तो तुच्छ पुरुष समाज पर प्रहार भी कर सकती है,, नारी कमजोर नही है,,, नारी अबला नहीं है।श्रीमती तिवारी के द्वारा कोरोनाकाल में पाठ्यक्रम का नाट्य रूपांतरण कर अभिनय / नाटिका के माध्यम से यूट्यूब के द्वारा बच्चों को अध्यापन कराया जाता था। अभिनय आधारित पाठ्यक्रम को बच्चों को पढ़ाने के नवाचार के लिए श्रीमती शशि तिवारी के प्रयासों को शिक्षा विभाग द्वारा सराहा गया।
श्रीमती शशि तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर मंचस्थ होने का अवसर मिला।श्रीमती शशि तिवारी की सफलता पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री यदु संकुल प्राचार्य श्री कुर्रे, संकुल समन्वयक जीवलाल साहू संकुल केसमस्त शिक्षकों एवं ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी श्री मुकेश देवांगन ने दी।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास