रायपुर (वायरलेस न्यूज़)
रेलवे सुरक्षा बल रायपुर ने गाडीं से रायपुर प्लेटफार्म पर गिरे मोबाईल को यात्री को सुपुर्द किया।
आज दिनांक 03.07.2022 को प्लेटफार्म सं. 01 में तैनात प्रआर/पी के गौराहा को गाडीं सख्या 12130 आजादहिंद एक्सप्रेस के कोच सख्यां बी-02 में सफर कर रहे एक यात्री विजेद्रं तिवारी निवासी-मंदिर तला बंसबेडिया हुगली पश्चिम बंगाल के द्वारा गाडी छुटने के पश्चात सूचना दी गई। उसका मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी एम-31 कीमत रू.17000/- हाथ से छुट कर प्लेटफार्म और गेट के बीच गिर गया। गाडी जाने के पश्चात कार्यरत स्टाफ के द्वारा मोबाईल को लाईन के किनारे से बरामद किया गया। उस पर आयें कॉल को अटैंड किया गया। जिसमें मोबाईल मालिक को मोबाईल मिलने की सूचना दी गई। मोबाईल मालिक के रेसुब पोस्ट/रायपुर मे आने के पश्चात जरूरी जांच पडताल उपरांत सही पायें जाने पर उक्त मोबाईल को समक्ष गवाह सुपुर्द किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief