आजादी 75 वर्ष पूर्ण होने पर रेल्वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में …….भारत माता के जय घोष के साथ रेसुब रायगढ ने निकाली बाइक रैली

रायगढ।(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल रायगढ ने रविवार को आजादी 75 वर्ष पूर्ण होने पर रेल्वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल्वे स्टेशन रायगढ से कोतरलिया तक पोस्ट के अधिकारियों कर्मचारियों भारत माता के जय घोष साथ बाइक रैली निकाली । इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट रायगढ प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रेल्वे द्वारा अमृत महोत्सव के तहत रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ के अधिकारियों कर्मचारियों ने उपनिरीक्षक एन एस गौतम के नेतृत्व में पोस्ट के उपनिरीक्षक संजय कुमार एस, उपनिरीक्षक अखिल सिंह एवं बल सदस्यों ने पूरी शिदत्त के साथ भारत के राष्ट्रीय ध्वज को हाथ मे पकड़कर भारत माता के जय घोष के साथ रायगढ रेल्वे स्टेशन से कोतरलिया स्टेशन तक बाइक रैली निकाली । वापसी में रेसुब की यह बाइक रैली पूरे शहर में घूमी लोग एक बारगी इस रैली को बरबस देखते रहे। बहरहाल रेसुब पोस्ट रायगढ ने आज आजादी का अमृत महोत्सव में बाइक रैली निकाल कर अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाई।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief