पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस में रेसुब की टास्क ने लावारिस हालात में बैग से किया हजारो रुपये का गांजा बरामद

गोंदिया। (वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल नागपुर डिवीजन की मंडल टास्क टीम ने विशेष तलाशी अभियान पूरी गांधीधाम एक्सप्रेस में चलाया जिसमे टीम ने एक लावारिश बैग में हजारों का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया । इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल डिवीजन नागपर की मंडल टास्क टीम प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि
आज दिनांक 03जुलाई 2022 को ऑपरेशन नार्कोस के तहत प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर श्री ए.एन. सिन्हा के निर्देश पर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर श्री पंकज चुघ के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 03 जुलाई 22 को नागपुर मंडल टास्क टीम के द्वारा एस्कॉर्ट पार्टी के साथ गाड़ी संख्या 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस मे सघन अभियान चलाया जिसके दौरान 55000/- कीमत(लगभग) का गांजा एक लावारिस बैग में पकड़ा गया। उक्त मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध शासकीय रेलवे पुलिस गोंदिया मे NDPS act के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त करवाई में मंडल टास्क टीम के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, सहायक उप निरीक्षक उमेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक, पी.एन. रायसेडाम, राजेन्द्र रायकवार, प्रशांत दलाई तथा रेसुब पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, उप-निरीक्षक सीकेपी टेमबुनिकर, उप-निरीक्षक मयंक मिश्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief