पति की प्रताड़ना से नव विवाहिता लगा ली फांसी, आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के जुर्म में पति गिरफ्तार….

*रायगढ़* । थाना कोसीर अन्तर्गत ग्राम रक्सा में रहने वाली श्रीमती लकेश्वरी भारद्वाज पति श्यामसुन्दर भारद्वाज उम्र 22 वर्ष दिनांक 30.06.2022 के दोपहर घर अंदर सिलिंग पंखा के हुक (कुंडा) में चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर मौके पर कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय अपने स्टाफ के साथ पहुंचे । कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका के वारिसानों से पूछताछ किया गया । मर्ग जांच पर गवाहों ने बताया कि मृतिका के पति श्यामसुन्दर भारद्वाज के द्वारा मृतिका लकेश्वरी भारद्वाज को परिवारिक कारण से झगडा विवाद करते आ रहा था जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी और इसी वजह से घटना दिनांक 30-06-2022 के दोपहर अपने घर के कमरा अंदर सिलिंग फैन लगाने के लोहे के कुंदे में दुपट्टा चुन्नी से गले में फसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पीएम रिपोर्ट पर मृत्यु का कारण हैगिंग नेचर सुसाईडल लेख किया गया है। जांच पर मृतिका के पति पर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर *आरोपी श्याम सुन्दर भारद्वाज पिता धरमसिंह भारद्वाज उम्र 24 वर्ष साकिन रक्सा थाना कोसीर* को दिनांक 02.07.2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief