बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) 19 जुलाई को श्री झूलेलाल चलीहा महोत्सव होगा प्रारंभ ,,, जगदीश हरद्वानी

बिलासपुर नगर की सामाजिक संस्था श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विगत 15 वर्षों से श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है संस्था की एक बैठक जगदीश हरद्वानी के निवास स्थान तेलीपारा गली नंबर 2 में आयोजित की गई जिसमें इस वर्ष भी श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया वह विगत 2 सालों से करोना महामारी के कारण छोटे से रूप में मनाया जा रहा था लेकिन अब भव्य रूप में मनाया जाएगा संस्था के प्रमुख सेवादार नानकराम नागदेव ने जानकारी दी कि इस वर्ष 19 जुलाई से झूलेलाल चालीहा महोत्सव सिंधी धर्मशाला गोल बाजार मैं आयोजित किया जाएगा जिसका समापन 28 अगस्त को होगा
चालिहा महोत्सव में इस 40 दिन तक विभिन्न संत महात्मा जन बिलासपुर आएंगे अपने रूहानी दर्शन देकर अपनी अमृतवाणी से सत्संग के माध्यम से साद्ध संगत को निहाल करेंगे वह अन्य आयोजन भी किए जाएंगे इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष भाई जगदीश हरद्वानी गोपी ठारवानी भाई रूप चंद डोडवानी नानकराम नागदेव विजय दुसेजा जगदीश जगियासी फेरू अडवाणी हरीश हरद्वानी महेश आडवाणी प्रीतम दास नागदेव अशोक शिवदासानी सेवक राम वाधवानी प्रताप लालचंदानी अमर वाधवानी मुरली मलघानी इंद्रजीत गंगवानी
गन्नू चावला कमल हरद्वानी
एवं सभी सेवादार आयोजन को सफल बनाने में वह तैयारियों में लगे हुए हैं
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.03सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण* “*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*” *(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
Uncategorized2025.08.03कौशल्या देवी ने रामा वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख*
Uncategorized2025.08.03विधायक अमर अग्रवाल “सदस्यता रत्न सम्मान” से सम्मानित*
Uncategorized2025.08.03स्वयं प्रभा” प्रदर्शनी: परंपरा, प्रगति और स्वास्थ्य का प्रेरक संगम*