बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी बिलासपुर रेलवे जोन के दौरे पर दिल्ली से रायपुर आ रहे है। एनडीए सरकार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को नया नाम सीआरबी सीईओ का पद नाम दिया है।
श्री त्रिपाठी शाम नियमित विमान से रायपुर पहुंच विशेष सेलून से बृजराज नगर के लिए रवाना हो जाएंगे, ततपश्चात राउरकेला फिर वापसी 11 ता. को कोरबा पहुंचेंगे।
अगले तीन दिन बृजराज नगर, राउरकेला फिर कोरबा कोल साइडिंग का निरीक्षण के करेंगे।
श्री विनय त्रिपाठी रायपुर आकर दिल्ली लौट जाएंगे।उल्लेखनीय है कि
पिछले माह रेलमंत्री अश्विन वैष्णव का दौरा अंतिम समय मे निरस्त हो गया था।
प्रदेश में ट्रेनो के रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं के विरोध को देखते हुए दौरा रद्द करना पड़ा था।
इस बार सीआरबी का ऐसा कोई कार्यक्रम नही है की वे मुख्यमंत्री बघेल या राज्य के आला अफसरों के साथ बैठक करें। ऐसे ही विरोध से बचने के सीआरबी के दौरे की अगुवाई के लिए बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक अलोक कुमार और बिलासपुर डीआरएम विशेष सेलून से शाम को रायपुर आ रहे है इनके साथ रायपुर डीआरएम श्याम सुंदर, मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता भी एयरपोर्ट जाएंगे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief