रायपुर। (वायरलेस न्यूज़) रेसुब रायपुर की टास्क टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रायपुर स्टेशन में गश्त के दौरान एक आदतन पाकिटमार को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभरी मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के मार्ग दर्शन मे शनिवार दिनाँक 09.07.2022 को समय 12.30 बजे रेसुब पोस्ट प्रभारी एम के मुखर्जी के कुशल नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक , ए जेड चौधरी , आरक्षक देवेश सिंह ,जीआरपी रायपुर के सहा उप निरीक्षक बि. सी. प्रधान के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन रायपुर में चेकिंग एवम गस्त के दौरान गेट नंबर 2 बुकिंग काउंटर के पास एक आदतन पाकेटमार नाम-अजय यादव , पिता-सोमनाथ यादव, उम्र-35 वर्ष, साकिन- दया नगर, थाना- सिटी कोतवाली, जिला-दुर्ग (छ.ग.) को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर आवश्यक कार्यवाही हेतु लेकर गये जिसपर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर द्वारा उक्त पॉकेटमार के विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक 32/22 धारा 151,107, 116(3) सीआरपीसी दिनांक 09.07.22 का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।