मदनवाड़ा नक्सली हमले की 13 वीं बरसी पर शहीद विनोद चौबे सहित 29 जवानों को याद किया गया

बिलासपुर /राजनांदगांव (वायरलेस न्यूज़) मदनवाड़ा-कोरकट्टी नक्सली हमले की आज 13 वीं बरसी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित कर रक्तदान भी आयोजित की गई।
12 जुलाई 2009 को कोरकोटी में नक्सलियों ने घात लगाकर फोर्स पर हमला कर दिया था, इस घटना में तत्कालीन एस पी शहीद विनोद चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए थे।
संस्कारधानी राजनांदगांव में पिछले 12 वर्षों से शहीदों के सम्मान में श्रदांजलि सभा आयोजित की जा रही है। समाज वही है राष्ट्र वही है जो अपने शहीद वीरों को नमन करते याद करें, आने वाली पीढ़ियां उन्हें जानेऔर सीखें।


अपने आप को समर्पित कर देना यही राष्ट्र के लिए सच्ची राष्ट्रभक्ति है।
राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
आज पुलिस लाइन में राजनैतिक गैर राजनैतिक सहित पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
शहीद एसपी विनोद चौबे की धर्मपत्नी श्रीमती रंजना चौबे ने कहा कि आज का यह दिन भावुक तथा गर्व करने का दिन है।
यहाँ के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि शहीद एसपी विनोद चौबे मेरे आदर्श रहे है।