बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन नम्बर 00864 की अनऔपचारिक समय समय सारिणी उद्घाटन के लिए जारी कर दी गई है, साथ ही पूर्व में जारी उद्घाटन कार्यक्रम में कुछ तब्दील कर दी गई है पहले रेलमंत्री अश्विन वैष्णव दिल्ली से वीसी के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे लेकिन दुबारा रेलवे ने बुलेटिन जारी की है कि रेलमंत्री अब सहारनपुर से रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वही अम्बिकापुर से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
वहीं रेलवे ने अनोंपचारिक समय सारिणी जारी की गई है । ट्रेन साप्ताहिक रूप से रवाना होगी
अभी फिलहाल संपर्क क्रांति के रैक से इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
ट्रेन की समय सारिणी-
अम्बिकापुर से ट्रेन गुरुवार को सुबह 9.30 पर प्रस्थान कर बिजुरी 11.50-11.55, अनुपपुर 12.35-12.37,शहडोल 13.15-13.17, मुड़वारा कटनी 16.00-16.05, सागर 18.30-18.32, झांसी 21.25-21.30, ग्वालियर 22.-22.32,आगरा 00.25-00.30,मथुरा 01.10-01.12, निजामुद्दीन 04.35 शुक्रवार को पहुंचेगी।
वापसी की समय सारिणी रेलवे ने अभी जारी नही किया है।