छत्तीसगढी फ़िल्म अभिनेत्री पुष्पांजलि शर्मा का उत्तराखंड में सड़क हादसे में मौत

रायपुर/बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढी फिल्म अभिनेत्री पुष्पांजलि शर्मा (55) की आज उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा पर गई हुई थी और लौटते समय इनका बस सतोली के पास दुर्घटना हो गई जिससे मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि दुर्घटना के समय बस तेज रफ्तार से चल रहा था और सामने से आ रही एक ट्रक से जा टकराईं और मोके पर ही अभिनेत्री ने दम तोड़ दी।
पुष्पांजलि शर्मा अपने ही कालोनी की महिलाओं के साथ तीर्थ यात्रा पर गई हुई थी। हादसा सुबह 5 बजे की बताई जा रही है।
पुष्पांजलि का शव कल रायपुर लाया जा रहा है। और अंतिम संस्कार भी कल ही किया जाएगा। वे अपने पीछे पति रूप कुमार शर्मा बेटा राहुल और राजा और बेटी प्रतिभा को छोड़ गई।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पुष्पांजलि शर्मा की की एक बहन एव पति की भी उत्तराखंड में सड़क हादसे में 2013 में मौत हो गई थी।
पुष्पांजलि शर्मा छत्तीसगढी, भोजपुरी मिलाकर 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है।
छत्तीसगढी फ़िल्म ‘टुरा रिक्शावाला’ प्रसिद्ध हुई थी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief