पाली : (वायरलेस न्यूज़) कोरबा में पाली तानाखार के ग्राम रजकम्मा प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसभा को संबोधित किया इस दौरान केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी पर जमकर हमला बोला । गिरिराज ने कहा कि ”सीएम भूपेश बघेल ने मुझे कहा था कि मैं गौठान बना रहा हूं. गोबर खरीदूंगा । लेकिन यह योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. दुख के साथ यह बात कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ में मनरेगा के लिए निर्धारित पैरामीटर का भी पालन नहीं हो रहा है ।”
मनरेगा में पारदर्शिता की कमी,
मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्र की रोजगार गारंटी योजना कर प्रदेश में क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मनरेगा में पारदर्शिता की कमी है, इस योजना के लिए जो पैरामीटर निर्धारित किया गया है, राज्य में उसका पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज देने के बजाय पूरे परिवार को मुट्ठी भर चावल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जानकारी मुझे खुद एनआरएलएम की महिलाओं ने दी है।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला कोरबा के उपाध्यक्ष सजंय भावनानी ने किया। उक्त जनसभा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व लोकसभा प्रत्यशी ज्योतिनंद दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, पाली अनुविभागीय अधिकारी ममता यादव, तहसिलदार पाली ममता रात्रे , जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम, भाजपा जिला मंत्री अजय जायसवाल , किरण मरकाम, सहित प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप