राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और जोगी परिवार की आत्मीयता अभिभूत हुआ छत्तीसगढ़।

रायपुर,(वायरलेस न्यूज़ 15 जुलाई, 2022:) आज राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार माननीय द्रौपदी मुर्मू जी का छत्तीसगढ़ आगमन कई मायने में ऐतिहासिक रहा। श्रीमती मुर्मू के माननीय अजीत जोगी जी से और जोगी परिवार से काफी आत्मीय और प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विधायकों से मिलन समारोह के दौरान आज माननीय द्रौपदी मुर्मू जी और जोगी परिवार के बीच की गहरी आत्मीयता देख सभी उपस्थिति जन अभिभूत हुए। राष्ट्रपति उम्मीदवार ने स्वर्गीय अजीत जोगी जी को “अंकल” और विधायिका श्रीमती रेणु जोगी को “आंटी” संबोधित कर पुराने संबंधों को याद किया और प्रोटोकॉल तोड़कर मंच से नीचे आकर विधायिका श्रीमती रेणु जोगी जी को अपने पास बैठने कहा और उनके संग भोजन किया। इस बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने माननीय अजीत जोगी जी की जीवनी “सपनों का सौदागर” भेंट की और पार्टी के तीनों विधायकगण श्रीमती रेणु जोगी, श्री धरमजीत सिंह और श्री प्रमोद शर्मा संग श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को पार्टी का “समर्थन पत्र” सौंपा।

अमित जोगी ने कहा कि “भारत के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी महिला का, देश का प्रथम नागरिक बनना, सबसे स्वर्णिम और युगांतकारी क्षण होगा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इस ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण के निर्माण की भागीदार बनने को ही अपना सर्वोच्च सम्मान और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अपना सबसे बड़ा योगदान मानती है।

उक्ताशय की जानकारी अधिवक्ता भगवानू नायक मुख्य प्रवक्ता
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने दी।