किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद- रेल पटरियों पर निरीक्षण निगरानी और त्वरित मरम्मत के लिए भारतीय रेलवे ने एक अभिनव पहल करते हुए रेल साईकिल की शुरुआत की है इससे रेल पटरियों की नियमित निगरानी के लिए तैनात रेल कर्मचारियों को मदद मिल सकेगी यह रेल साइकिल संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत संबलपुर बलांगीर और स्थाई मार्ग इकाइयों द्वारा तैयार की गई है यह साइकिल की सरचना हल्की है और पुलिस के संकट आदि जैसे पटरियों पर दूर-दराज के और आकस्मिक स्थानों तक पहुंचने के दृष्टिकोण से बहुत उपयोगी है । हम आपको बताते चलें कि रेलवे ट्रैक में अनेक स्थान ऐसे हैं जहां सड़क मार्ग से पहुंचा नहीं जा सकता वहीं रेलवे कर्मचारियों को पैदल वहां पहुंचते तक काफी समय जाया हो जाता है ऐसी जगह पर रेलवे ट्रैक पर ही रेल साइकिल के माध्यम से कर्मचारी आसानी से पहुंच जाएंगे रेल साइकिल से दो व्यक्ति एक साथ वहां पहुंच सकते हैं रेल साइकिल के उपयोग एक मरम्मत स्थान तक पहुंचने के लिए कीमती समय को बचाता है इससे ट्रैक मैन मरम्मत स्थल तक चलने के बजाय आवश्यक स्थान पर साइकिल चलाकर जा सकता है ट्रेन गुजरने से पहले ट्रक पर आक्रमण करना इससे आसानी हो जाएगी।