रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) 20 जनवरी| भारत मां के लाडले सुपुत्र एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत अमर वीर शहीद हेमू कालाणी जी की शहादत दिवस रायगढ़ सिंधी समाज एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद हेमू कालाणी चौक में उनको याद कर शहादत दिवस मनाई जावेगी देश की खातिर अपने प्राणों को निछावर करने वाले अंग्रेजों से लोहा लेते हुए छोटी सी उम्र में अपने हाथों से खुद अपने गले में फांसी का फंदा डालते हुए देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए ऐसे भारत मां के लाडले सुपुत्र अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत दिवस 21 जनवरी 2021 को शहीद हेमू कालाणी चौक चक्रपथ मार्ग सुबह 11:00 बजे दिन गुरुवार को रायगढ़ सिंधी समाज अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण कर फूल चढ़ाकर धूप अगरबत्ती जलाकर शत शत नमन कर तहे दिल से श्रद्धांजलि देकर याद किया जाएगा | शासन के नियमों का पालन करें | मुंह पर मास्क अवश्य लगावे | हाथों में सैनिटाइजर करते रहें |

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries