रायपुर । बिलासपुर।( वायरलेस न्यूज) रविवार को रेसुब रायपुर के बल सदस्यों ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रेल्वे स्टेशन सरोना,रेसुब रायपुर के बैरक प्रांगण और रेल्वे कालोनी में पेड़ लगाकर ऑक्सीजन युक्त हवा को पाने अपनी महती जिम्मेदारी को निभाया। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज़ को मोबाइल से जानकारी देकर बताया कि रविवार दिनांक 17जून 2022 को 75वे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महा निरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए. एन. सिन्हा के निर्देशन में एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारी एवं बल सदस्यों तथा मुख्य स्टेशन प्रबंधक सरोना एवं अन्य रेल कर्मचारियों के साथ मिलकर सरोना रेलवे परिक्षेत्र में तथा उसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर बैरक प्रांगण एवं रेलवे कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कुल 100 पौधे लगाए गए हैं। ये पेड़ जो अमृत महोत्सव के तहत रेसुब बल रोपित कर रहा है जब ये वटवृक्ष का रूप धारण कर लेंगे तब लोगो को ऑक्सीजन युक्त शुद्ध हवा प्राप्त होगी ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!