जेएसडब्ल्यू कम्पनी के कारखाना प्रबंधक, मैनेजर डीआरआई और सेफ्टी अफिसर पर एफआईआर
कम्पनी के किलन कारखाना में जाम डस्ट की सफाई दौरान जुनियर इंजीनियर और ठेकाकर्मी की हुई थी मौत….
*रायगढ़।( वायरलेस न्यूज़)
थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नहरपाली स्थित JSW कम्पनी में दिनांक 13/05/22 के सुबह किलन नम्बर 06 में जाम डस्ट की सफाई दौरान एक जुनियर इंजीनियर लक्ष्मी प्रसाद यादव पिता मुरीत राम यादव उम्र 54 वर्ष सा0 बोडसरा जिला जांजगीर-चाम्पा और ठेका श्रमिक लकेश्वर बंजारा पिता आनंद राम उम्र 35 वर्ष सा0 कुर्रूभांठा तेलीपारा थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ के ऊपर गर्म डस्ट गिर गया था । दोनों को जिंदल अस्पताल, रायगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से दूसरे ही दिन दोनों को नेशनल बर्न हास्पीटल एरोली मुंबई रिफर किया गया, जहां ईलाज दौरान ठीक न होकर दिनांक 20/05/22 को लक्ष्मी प्रसाद यादव और दिनांक 28/05/2022 को लकेश्वर बंजारा का निधन हो गया । दोनों मृतक की मर्ग डायरी पुलिस थाना नवी मुंबर्द, महाराष्ट्र से प्राप्त होने पर थाना भूपदेवपुर में मर्ग कायम किया गया । जांच पर घटना दिनांक को मृतकों के साथ कार्य कर रहे अन्य इंजीनियर, कर्मचारियों से पूछताछ कर कथन लिया गया जो बताये कि JSW कंपनी नहरपाली के किलन नंबर 06 में कारखाना प्रबंधक श्री आर. के. पटेल, मैनेजर आपरेशन DRIपी. आर. दास एवं मैनेजर सेफ्टी आफिसर दीपक मिश्रा की देखरेख में किलन नंबर 06 में उनके निर्देश से लक्ष्मी यादव आपरेशन DRI में जुनियर इंजीनियर के साथ 3-4 लोग को किलन में जाम डस्ट को साफ सफाई करवाने के लिए भेजे थे । जहां कार्य करने दौरान घटना हुआ था, घटना दिनांक को JSW कंपनी नहरपाली के किलन नंबर 06 में कारखाना प्रबंधक श्री आर. के. पटेल, मैनेजर आपरेशन DRIपी. आर. दास एवं मैनेजर सेफ्टी आफिसर दीपक मिश्रा की लापरवाही से घटना घटित हुआ है जिस पर तीनों पर नामजद धारा 287, 304A, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप