रायपुर (वायरलेस न्यूज़) :- छत्तीसगढ़ में के बाद से टीएस सिंहदेव के स्टीफ़े की खबर से राजनीति में एक प्रकार से भूचाल आ गया है श्री सिंहदेव कल रायपुर में कांग्रेस की बैठक में भी नहीं पहुंचे जिस पर और माहौल में गर्माहट बड़ा दी। इसी बीच आज स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव रायपुर पहुंच वे दिल्ली के रास्ते गुजरात के लिए निकले है इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि , यदि मुझे पता होता कि विधायक दल की बैठक में मेरे इस्तीफे पर भी चर्चा होनी है तो में भी बैठक में शामिल होकर अपना पक्ष रखता । श्री सिंहदेव ने कहा कि , मैं पारिवारिक कार्यक्रमों की वजह विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो सका । इसकी जनाकारी मैंने सीएम हाउस को दे दी थी । लेकिन अब मेरे इस्तीफे का मामला हाईकमान तक पहुंच चुका है , तो आगे क्या होगा ये हाईकमान तय करेगा ।
सिंहदेव ने कहा- सभी विधायक अनुभवी हैं , कुछ नए भी हैं , लेकिन उनका अनुभव लंबा रहा है । सभी का अपना अलग दृटिकोण है , अगर उन्हें लगता है कि यह अनुशासनहीनता है तो सभी को अपनी राय रखने की स्वतंत्रता है । मैंने पत्र के माध्यम से अपनी मंशा व्यक्त की थी ।
श्री सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्री आए थे छत्तीसगढ़ और पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने बड़ी टिप्पणी की थी । इन सभी बातों को मैंने अपने ऊपर लेते हुए लिखा था पत्र । उन्होंने कहा कि , इसके अलावा मेरे ऐसे कई प्रस्ताव भी थे जो पहले से भी गए हुए थे और नहीं हो पा रहे थे पूरे । जब काम ही नहीं हो रहा हो तो मैं शायद पीछे रहूं तो बेहतर काम हो , ये बातें भी थीं । उन्होंने कहा कि मैं आज दिल्ली के रास्ते गुजरात जाऊंगा । गुजरात चुनाव को लेकर कल होने वाली बैठक में शामिल होऊंगा ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


