रायपुर (वायरलेस न्यूज़) :- छत्तीसगढ़ में के बाद से टीएस सिंहदेव के स्टीफ़े की खबर से राजनीति में एक प्रकार से भूचाल आ गया है श्री सिंहदेव कल रायपुर में कांग्रेस की बैठक में भी नहीं पहुंचे जिस पर और माहौल में गर्माहट बड़ा दी। इसी बीच आज स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव रायपुर पहुंच वे दिल्ली के रास्ते गुजरात के लिए निकले है इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि , यदि मुझे पता होता कि विधायक दल की बैठक में मेरे इस्तीफे पर भी चर्चा होनी है तो में भी बैठक में शामिल होकर अपना पक्ष रखता । श्री सिंहदेव ने कहा कि , मैं पारिवारिक कार्यक्रमों की वजह विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो सका । इसकी जनाकारी मैंने सीएम हाउस को दे दी थी । लेकिन अब मेरे इस्तीफे का मामला हाईकमान तक पहुंच चुका है , तो आगे क्या होगा ये हाईकमान तय करेगा ।
सिंहदेव ने कहा- सभी विधायक अनुभवी हैं , कुछ नए भी हैं , लेकिन उनका अनुभव लंबा रहा है । सभी का अपना अलग दृटिकोण है , अगर उन्हें लगता है कि यह अनुशासनहीनता है तो सभी को अपनी राय रखने की स्वतंत्रता है । मैंने पत्र के माध्यम से अपनी मंशा व्यक्त की थी ।
श्री सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्री आए थे छत्तीसगढ़ और पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने बड़ी टिप्पणी की थी । इन सभी बातों को मैंने अपने ऊपर लेते हुए लिखा था पत्र । उन्होंने कहा कि , इसके अलावा मेरे ऐसे कई प्रस्ताव भी थे जो पहले से भी गए हुए थे और नहीं हो पा रहे थे पूरे । जब काम ही नहीं हो रहा हो तो मैं शायद पीछे रहूं तो बेहतर काम हो , ये बातें भी थीं । उन्होंने कहा कि मैं आज दिल्ली के रास्ते गुजरात जाऊंगा । गुजरात चुनाव को लेकर कल होने वाली बैठक में शामिल होऊंगा ।
Author Profile

Latest entries
राष्ट्रीय2025.07.19हम बदलेगे, युग बदलेगा ?
Uncategorized2025.07.189 नग रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक आरपीएफ रायगढ़ के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.18*वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 206 वीं बैठक यश पैलेस में* *पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य अतिथि*
Uncategorized2025.07.18सिंधु कांवरिया संघ हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में बाबा बैजनाथ धाम 30 वर्षों से सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर कावड़ यात्रा कर रहे हैं